कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से पूरी दुनिया के साथ भारत में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बीतें दिन के आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रोन के 21 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) ने बीमाधारकों के लिए राहत की घोषणा की है। जिसमें ESIC ने कोविड-19 राहत कोष से मिलने वाली राहत में नियमों में ढ़ील दी है। आपको बता दें अभी तक कोरोना की वजह से ESIC बीमाधारक की मृत्यु पर न्यूनतम अंशदान अवधि 70 दिनों की थी। जिसे घटाकर अब 35 दिन कर दिया गया है।
ESIC ने कब दी राहत कोष की मंजूदरी – कोरोना के कहर को देखते हुए ESIC ने जून 2021 में कोविड-19 राहत कोष को मंजूदी दी थी। जिसमें इंश्योर्ड कर्मचारियों की कोरोनाण् से मृत्यु पर परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। इस स्कीम के तहत ESIC कार्ड धारक की कोरोना से मौत होने पर निर्भर परिजन को वित्तीय राहत दी जाती है। ESIC की 18वीं बोर्ड बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। अभी तक नियम था कि मृतक बीमित व्यक्ति के संदर्भ में कोविड रोग का पता चलने, जिससे मौत हुई हो, के ठीक पूर्ववर्ती एक साल के दौरान कम से कम 70 दिन का अशंदान होना चाहिए। आइए जानते है कौन-कौन वित्तीय सहायता पाने के हकदार होते हैं।
कितनी मिलती है आश्रितों को मदद – ESIC कोविड राहत योजना के तह आश्रितों को न्यूनतम 1800 रुपये प्रतिमाह राहत दी जाती है। जिसका भुगतान इंश्योर्ड कर्मचारी की मृत्यु के बाद आश्रितों को दिया जाता है। आपको बता दें ESIC कोविड रिलीफ स्कीम 24 मार्च 2020 से प्रभावी होकर दो साल तक मान्य रहती है।
किन आश्रितों को मिलता है फायदा – ESIC के नियम के तहत जीवनसाथी, ब्लड रिलेशन के बेटा-बेटी, गोद लिए बेटा-बेटी जिनकी उम्र 25 साल से कम हो। साथ ही विधवा मां इंश्योर्ड कर्मचाी की मृत्यु पर फायदे की हकदार होती हैं। आपको बता दें ESIC की ओर से मृत कर्मचारी के दैनिक औसल वेतन के 90 फीसदी के बाराबर धनराशि उसके अश्रितों को दी जाती है। अगर एक से ज्यादा आश्रित हैं तो राहत का बंटवारा होता है।
ESIC में कैसे करना होता है दावा – ESIC कोविड-19 रिलीफ स्कीम के तहत सीआरएस-1 फॉर्म भरकर मृतक कर्मचारी की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर जमा करना होता है। इन कागजातों को आप निकटतम ESIC ब्रांच में जमा करा सकते है। इसके साथ ही आश्रितों के आईडी प्रूफ और उम्र का प्रूफ भी देना होता है। जिसके बाद 15 दिनों के भीतर खाते में निर्धारित धनराशि जारी कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें: ESIC के इन सदस्यों का अब फ्री में होगा सालाना हेल्थ चेक-अप, केंद्र ने चालू की परियोजना
ESIC बीमाधारक की हेल्थ जांच अनिवार्य – केंद्र सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कर्मचारियों को सालाना हेल्थ चेकअप करना अनिवार्य कर दिया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 40 वर्ष और उससे अधिक आयु के बीमित सदस्य इस दायरे में आएंगे। वहीं सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र के ESIC बीमाकृत व्यक्तियों के लिए फ्री चिकित्सा जांच की सुविधा भी शुरू की है।