जो लोग SBI के क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग करते हैं। उनके लिए ये खबर काफी जरूरी है। क्योंकि एसबीआई 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन होने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। दरअसल SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन के लिए कार्ड होल्डर को अब हर ट्रांजेक्शन पर 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इसके साथ ही हर ट्रांजेक्शन पर कार्ड होल्डर को टैक्स भी चुकाना होगा। यह नियम 1 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो जाएगा।
ब्याज के अलावा देनी होगी प्रोसेसिंग फीस – किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ईएमआई पर लिया गया कोई भी सामान जिसका पेमेंट SBI क्रेडिट कार्ड से किया गया है। उसकी पेमेंट के लिए इंटरेस्ट के साथ 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी देना होगी। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिये ये जानकारी भी दी है।
नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू- SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 दिसंबर से लागू होगा। वहीं कंपनी इसकी जानकारी कंपनी ईमेल और रिटेल आउटलेट देगी।
अगर कैंसिल होता है ट्रांजेक्शन – अगर किसी वजह से ईएमआई में कंवर्ट करते समय कोई भी ट्रांजेक्शन फेल होता है। लेकिन इस स्थिति में आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। तो आपको प्रोसेसिंग फीस के पैसे वापिस मिल जाएंगे। इसके साथ ही ईएमआई ट्रांजैक्शन कैंसिल होने की स्थिति में ही प्रोसेसिंग फीस वापस की जाएगी।
जीरो इंटरेस्ट प्लान पर भी देना होगा चार्ज – कई बार, कई कोई रिटेल स्टोर या फिर ई-कॉ़मर्स वेबसाइट बैंकों को ब्याज का भुगतान अपनी तरफ से कर ईएमआई लेनदेन पर छूट देते हैं। जिसे ग्राहकों को ‘Zero Interest’ जाता है। लेकिन ऐसी खऱीदारी के मामलों में भी 1 दिसंबर से, एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को 99 रुपये का प्रोसेसिंग फीस के साथ टैक्स चुकाना होगा। 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस केवल उन्हीं ट्रांजैक्शन पर ली जाएगी, जिन्हें ईएमआई ट्रांजैक्शन में बदल दिया गया है। ईएमआई के Pre-Closure के मामलों में प्रोसेसिंग फीस को वापस नहीं किया जाएगा।