SBI और बैंक ऑफ बडौदा के बाद अब हाउसिंग लोन देने वाली कंपनी HDFC लिमिटेड ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (बेंचमार्क ऋण दर) को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। सरल भाषा में समझें तो इसके रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद मौजूदा ग्राहक, जिन्होंने हाउसिंग लोन ले लिया है, उनकी EMI बढ़ जाएगी। यह बढ़ोतरी एक मई से प्रभाव में आएगी।
एचडीएफसी की कर्ज दरों में की गई यह बढ़ोतरी अन्य कर्जदाताओं बैंकों द्वारा उठाए गए कदम के अनुसार ही है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ऋण दरों में बढ़ोतरी की है। HDFC लिमिटेड ने रविवार को दिए एक बयान में कहा कि एचडीएफसी ने आवास ऋण पर अपनी खुदरा प्रमुख ऋण दर (आरपीएलआर) को एक मई, 2022 से 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
बढ़ोतरी नए ग्राहकों को नहीं करेगा प्रभावित
कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि नए ग्राहकों के लिए दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उनके लिए ब्याज दर कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 प्रतिशत तक रहेगी। इससे पहले पिछले महीने एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं ने बेंचमार्क ऋण दर में बढ़ोतरी की थी।
क्या होगी ब्याज दर
क्रेडिट स्कोर 750 और उससे अधिक वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.70% होगी। 30 लाख रुपये तक का होम लोन लेने वाली महिलाओं के लिए दर 6.75% होगी और अन्य श्रेणी के नए ग्राहकों के लिए 6.80% की ब्याज दर लागू होगी। वहीं 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक का कर्ज लेने वाले नए ग्राहकों पर ब्याज दर 7% और अन्य के लिए 7.05% लागू होगा। इसके अलावा 75 लाख रुपये से अधिक के आवास कर्ज पर एक महिला ग्राहक को 7.10% की ब्याज दर और अन्य को 7.15% का भुगतान करना होगा।
इन बैंकों ने भी कर्ज ब्याज दर में किया संशोधन
बता दें कि एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दरों में उस समय बढ़ोतरी की जब एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख बैंकों ने अप्रैल में टर्म लोन पर अपनी बेंचमार्क कर्ज दरों में बढ़ोतरी की है।