7th Pay Commission: नए साल से पहले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब इन 20 हजार कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। दरअसल, सोमवार (27 दिसंबर, 2021) को सार्वजनिक उद्यम विभाग की अध्यक्षता में गठित अधिकृत कमेटी ने डीए यानी महंगाई भत्ते के पेमेंट को मंजूरी दे दी।

इस फैसले से परिवहन निगम के लगभग 20 हजार पर्मानेंट कर्मचारियों को अब 17 प्रतिशत डीए मिलेगा। इजाफे से पहले तक इन रोडवेज कर्मचारियों को पांच प्रतिशत डीए मिल रहा था। पर नई व्यवस्था के तहत रोडवेज के हर कर्मी को हर माह सैलरी ढाई हजार रुपए से छह हजार रुपए बढ़कर मिलेगी। बता दें कि यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ लंबे वक्त से इस बाबत अपनी मांगें बुलंद कर रहा था।

प्रदेश सरकार ने इससे पहले अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इजाफे से पहले यह दर 28 फीसदी थी, जो कि बाद में 31 प्रतिशत कर दी गई। यह बढ़ोतरी जुलाई 2021 से प्रभाव में आएगी और जो एरियर होंगे, वे कर्मचारियों के पीएफ खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

सीएमओ की ओर से इस बारे में एक ट्वीट भी किया गया था, जिसमें बताया गया था- सीएम योगी ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय लिया है।

इससे पहले, पिछले संशोधन की घोषणा 28 जुलाई, 2021 को की गई थी। उस वक्त डीए को संशोधित कर 28 प्रतिशत कर दिया गया था, जिस दर से कर्मचारी भत्ता प्राप्त कर रहे थे। दरअसल, साल 2020 में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण डीए के एक संशोधन को रोक दिया गया था, जिस समय यह 17 प्रतिशत था।

इस बीच, कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वाह भी आने वाले साल में बढ़ सकती है। जनवरी, 2022 में केंद्र सरकार डीए को दो से तीन प्रतिशत बढ़ा सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर अनुमति देगा, तो बेस सैलरी भी बढ़ाकर 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 26 हजार रुपे की जा सकती है।