Patna To Mumbai: अगर आप पटना से मुंबई घूमने जाने का सोच रहे हैं और पटना से मुंबई की फास्ट ट्रेन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। आज हम आपको पटना से मुंबई के बीच चलने वाली PNBE CSMT SF EXP के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस ट्रेन से आप कम समय में पटना से मुंबई का 1700 से ज्यादा का सफर तय कर सकते हैं। आज हम आपको इस ट्रेन का रूट, टाइमिंग, किराया, शेड्यूल समेत बाकी सभी जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं…

पटना – मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शेड्यूल 22359 (Patna – Mumbai CSMT Superfast Express Schedule )

पटना – मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मौजूदा समय में पटना से मुंबई के बीच में सप्ताह में दो दिन (रविवार, बुधवार) चलती है। यह ट्रेन पटना से दोपहर 1.05 बजे शुरू होती है और यह ट्रेन दूसरे दिन 2:50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पहुंचती है।

कौन हैं अभिषेक कुमार? IIT-IIM से की पढ़ाई, फिर गोल्डमैन सैक्स की लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़ बने सिक्योरिटी गार्ड

पटना – मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22359 का रूट और स्टॉपेज (Patna – Mumbai CSMT Superfast Express Routes and Stoppages )

पटना – मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सतना, जबलपुर होते हुए, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पहुंचती है। इस ट्रेन के 10 स्टोपेज है। यह ट्रेन पटना जंक्शन (Patna Jn) से शुरू होती है और बीच में रघुनाथपुर (Raghunathpur), डीडी उपाध्याय जंक्शन (DDU Jn), प्रयागराज चेक पोस्ट (Prayagraj Cheoki), सतना (Satna), जबलपुर (Jabalpur), इटारसी जंक्शन (Itarsi Jn), भुसावल जंक्शन (Bhusaval Jn), कल्याण जंक्शन (Kalyan Jn) में रुकती है और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पहुंचती है।

खुशखबरी! सिर्फ 10 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार, जल्द ही भारतीय मार्केट में मचाएगी धमाल

पटना – मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस टाइमिंग (Patna – Mumbai CSMT Superfast Express timing )

– पटना जंक्शन: 13:05 बजे (शुरुआती स्टेशन)
– रघुनाथपुर: 13:58 बजे पहुंचेगी, 14:00 बजे प्रस्थान
– डीडी उपाध्याय जंक्शन: 15:55 बजे पहुंचेगी, 16:05 बजे प्रस्थान
– प्रयागराज चेक पोस्ट: 18:05 बजे पहुंचेगी, 18:07 बजे प्रस्थान
– सतना: 21:05 बजे पहुंचेगी, 21:10 बजे प्रस्थान
– जबलपुर: 23:40 बजे पहुंचेगी, 23:50 बजे प्रस्थान
– इटारसी जंक्शन: 03:35 बजे पहुंचेगी, 03:45 बजे प्रस्थान
– भुसावल जंक्शन: 07:55 बजे पहुंचेगी, 08:00 बजे प्रस्थान
– कल्याण जंक्शन: 13:33 बजे पहुंचेगी, 13:35 बजे प्रस्थान
– छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस: 14:50 बजे (आखिरी स्टेशन)

पटना – मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस किराया (Patna – Mumbai CSMT Superfast Express Fare )

पटना – मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए किराए की बात करें तो स्लीपर क्लास के लिए किराया 730 रुपये प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी के लिए किराया 1895 रुपये, 2nd एसी के लिए किराया 2710 रुपये और 1st एसी के लिए किराया 4585 रुपये है।