Patna-Delhi Vande Bharat Express:फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय रेलवे देशभर में अलग-अलग रूट पर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। खासतौर पर छठ पूजा और दीवाली के मौके पर यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस समय पटना और राजधानी दिल्ली के बीच यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है। त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने पहली बार स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पटना और दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें उपलब्ध कराने के इरादे से इस ट्रेन को शुरू किया गया है।
पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस टाइमिंग: Patna-Delhi Vande Bharat Express Timings
स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को पटना से दिल्ली की दूरी तय करने में करीब 11.5 घंटे का समय लगेगा। हालांकि, यात्रियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि इस ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर क्लास की सुविधा नहीं मिलेगी क्योंकि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ चेयरकार कोच ही हैं।
रेल मंत्रालय ने एक पत्र लिखकर पुष्टि की है कि स्पेशल ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर चलाया जाएगा। और ट्रेन आरा, बक्सर,डीडीयू, प्रयागराज व कानपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन की सर्विसेज 30 अक्टूबर से नई दिल्ली से शुरू होंगी और 1, 3 व 6 नवंबर को भी जारी रहेंगी। वहीं पटना से दिल्ली के बीच ट्रेन 2 नवंबर, 4 नवंबर व 7 नवंबर को दौड़ेगी।
पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल: Patna-Delhi Vande Bharat Express Schedule
पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8.25 बजे चलेगी। ट्रेन कानपुर, प्रयागराज और बक्सर के रास्ते आरा जंक्शन शाम 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन रात 8 बजे पटना पहुंचकर अपना सफर पूरा करेगी। वहीं पटना से ट्रेन सुबह 7.30 बजे चलेगी और 8 बजकर 7 मिनट पर आरा जंक्शन पहुंचेगी। शाम 7 बजे ट्रेन अपनी आखिरी मंजिल यानी दिल्ली पहुंच जाएगी।
पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल किराया: Patna-Delhi Vande Bharat Express Fare
इस स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का टिकट 2575 रुपये रखा गया है। जबकि एसी एग्जिक्युटिव चेयर कार के लिए पटना-दिल्ली के बीच 4,655 रुपये किराया देना होगा।