Northern Railway Diwali special trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के चलते रेल यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। भारतीय रेलवे ने सीटों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए कुछ नई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें देश के बड़े स्टेशन जैसे जम्मू तवी, हावड़ा जंक्शन, श्री माता वैंष्णो देवी कटरा, कामाख्या, अमृतसर, सहरसा, अंबाला कैंट और दरभंगा को कवर करेंगी।

इन स्पेशल सर्विसेज के साथ भारतीय रेलवे का इरादा फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों को सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराने का है। बता दें कि इन सभी स्पेशल ट्रेनों में एसी कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच लगाए गए हैं।

IRCTC Cancelled Trains List Today: साइक्लोन ‘दाना’ का कहर, रेलवे ने रद्द कर दीं 150 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

जम्मू तवी-हावड़ा जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस: Jammu Tawi – Howrah Junction Special Express

जम्मू तवी-हावड़ा जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04608/04607) को चुनिंदा तारीखों पर चलाया जाएगा। 30 अक्टूबर और 4 नवंबर 2024 को यह ट्रेन जम्मू तवी से रवाना होगी और हावड़ा जंक्शन पहुंचने से पहले रास्ते में कई स्टेशन पर रुकेगी। इनमें पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, चंडीगढ़ शामिल हैं। वापसी में ट्रेन 1 नवंबर और 6 नवंबर को चलेगी और इन्हीं स्टेशन पर ठहराव होगा।

श्री माता वैष्णो देवी कटरी- कामाख्या स्पेशल ट्रेन (Shri Mata Vaishno Devi Katra – Kamakhya Special Train)

इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04680/04679) 28 अक्टूबर व 2 नवंबर को कटरा से कामाख्या रूट पर चलेगी। ट्रेन को वापसी में 31 अक्टूबर व 5 नवंबर को चलाया जाएगा। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक ट्रैवल सुनिश्चित कराने वाली यह ट्रेन रास्ते में जम्मू तवी, चंडीगढ़, सहारनपुर और कई दूसरे स्टेशनों पर रास्ते में रुकेगी।

भारत की सबसे लंबी ट्रेन के शेड्यूल में रेलवे ने किया बदलाव, 57 स्टॉपेज पर रुकती है विवेक एक्सप्रेस, जानें रूट, टाइमिंग व किराया

अमृतसर जंक्शन-सहरसा फेस्टिल स्पेशल एक्सप्रेस: Amritsar Junction – Saharsa Festival Special Express

अमृतसर जंक्शन-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 04662/04661) भी शुरू की जाएगी, जो 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को अमृतसर से सहरसा के लिए चलेगी और 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को वापस आएगी। इस सर्विस का मकसद देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र के लोगों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है जो त्योहार मनाने वालों के लिए आसान यात्रा की सुविधा देती है।

अंबाला कैंट-दरभंगा-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस: Ambala Cantt – Darbhanga – Amritsar Special Express

अंबाला कैंट-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 04520/04519) 25 और 26 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन उत्तरी राज्यों को बिहार से जोड़ने में मदद करेगी, जिससेइस त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिलेगी।

भारतीय रेलवे के अलग-अलग ज़ोन लगातार फेस्टिव सीजन के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहे हैं। देशभर में अलग-अलग रूट्स पर खासतौर पर यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) ने दिवाली पर यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए बेंगलुरु और कालाबुर्गी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये रेलगाड़ियां चुनिंदा तारीखों पर चलेंगी ताकि फेस्टिव सीजन पर छुट्टियों में यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा सकें। यहां पढ़ें पूरी खबर…