Nitish Kumar Net Worth: बिहार में एनडीए की जीत के बाद एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पहले भी नीतीश कुमार 9 बार बिहार के मुख्य मंत्री रह चुके हैं। ये 10वीं बार होगा जब वे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने अपने 20 साल के कार्यकाल में 8 बार इस्तीफा दिया है। यहां हम उनके नेटवर्थ की जानकारी दे रहे हैं…
नीतीश कुमार नेट वर्थ (Nitish Kumar Net Worth)
नीतीश कुमार सरकार ने 2024 में जनवरी के महीने में अपने कैबिनेट मंत्रियों नेटवर्थ की जानकारी दी थी। जानकारी के अनुसार, उस वक्त नीतीश कुमार के पास 22,552 रुपये नकद थे। जबकि उनके बैंक खाते में कुल 48 हजार रुपये जमा हैं।
नीतिश कुमार के पास दिल्ली के द्वारका में 1000 वर्ग फीट का एक फ्लैट भी है। उन्होंने इस फ्लैट को साल 2004 में 13.78 लाख रुपये में खरीदा था। इस फ्लैट की वैल्यू करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।
न कार… न घर… जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर, जानिए कितनी है नेटवर्थ
13 गाय और 10 बछड़े
नीतीश कुमार के पास 13 गाय और 10 बछड़े भी हैं। इसकी कुल कीमत करीब 1.45 लाख रुपये है।
कार
नीतीश कुमार के पास एक फोर्क ईकोस्पोर्ट कार भी है जिसकी वैल्यू 11.32 लाख रुपये है।
कितना है सोना-चांदी?
उनके पास 1.28 लाख रुपये के सोने-चांदी के जवाहरात भी हैं। नीतीश कुमार की कुल संपत्ति चल और अचल संपत्ति के हिसाब से 1.63 करोड़ रुपये है।
बीजेपी के साथ नीतीश कुमार का काफी पुराना है रिश्ता
बीजेपी और नीतीश कुमार का रिश्ता काफी पुराना रहा है। साल 1990 के दशक में जब नीतीश कुमार ने बिहार के तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ विद्रोह किया था। यह कनेक्शन तब शुरू हुआ था। नीतीश कुमार ने इसके बाद समाजवादी नेता स्वर्गीय जॉर्ज फर्नाडीज के साथ मिलकर समता पार्टी बनाई।
नीतीश कुमार 1998 से 2004 तक केंद्र में सत्ता में रही बीजेपी के साथ गठबंधन के समय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कृषि, रेलवे और भूतल परिवहन जैसे बड़े विभागों के मंत्री भी रहे।
