New Delhi-Varanasi Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने आज (सोमवार, 6 जनवरी) के लिए नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव किया है। उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित हुआ है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे के चलते फ्लाइट और ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है।

New Delhi-Varanasi Vande Bharat Express: दूरी, समय और अवधि

आपको बता दें कि नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नॉर्दर्न रेलवे (NR) ज़ोन द्वारा ऑपरेट और मेंटेन किया जाता है। यह ट्रेन कुल 771 किलोमीटर की दूरी करीब 8 घंटे में पूरा करती है। ट्रेन संख्या 22435 (वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस) जो 5 जनवरी को रात 11 बजे दिल्ली पहंचनी थी, अब 8 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है।

दिल्ली मॉडल: केजरीवाल सरकार ने 10 सालों में यहां पानी की तरह बहाया पैसा, जानें देश की राजधानी के आर्थिक हालात

National Train Enquiry System (NTES) के मुताबिक, इस ट्रेन के अब अपने गंतव्य स्टेशन पर सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचने की उम्मीद है। जिसके चलते ट्रेन संख्या 22436 (नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस) नई दिल्ली से सुबह 6 बजे की जगह दोपहर 12 बजे रवाना होगी। अब इस ट्रेन के शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने की उम्मीद है जबकि आमतौर पर ट्रेन दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंच जाती है।

PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जल्द आएगी, जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा और किसे लौटाना पड सकता है पैसा?

New Delhi to Varanasi Vande Bharat Express: स्टॉपेज, फ्रीक्वेंसी और प्लेटफॉर्म डिटेल

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ते में दो बड़े स्टेशन- कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन पर रुकती है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार को छोड़कर) ऑपरेट की जाती है।

NTES के मुताबिक, यह ट्रेन नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 16, कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म 5, प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 5 और वाराणसी में प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंचती है।

New Delhi to Varanasi Vande Bharat Express: 6 जनवरी, 2025 के लिए बदला समय

6 जनवरी, 2025 को ट्रेन संख्या 22436 को यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे (6 बजे की जगह) रवाना होगा। और कानपुर सेंट्रल 3 बजकर 49 मिनट पर (10 बजकर 8 मिनट), प्रयागराज जंक्शन पर शाम बजकर 5 बजकर 31 मिनट (दोपहर 12 बजकर 8 मिनट की जगह) और वाराणसी शाम 7 बजकर 15 मिनट (दोपहर 2 बजे की जगह) पहुंचेगी।

New Delhi to Varanasi Vande Bharat Express: ट्रेन स्टेटस को कैसे चेक करें?

यात्रियों को हमारी सलाह है कि स्टेशन के लिए घर से निकलने से पहले ट्रेन के लेटेस्ट स्टेटस को चेक कर लें। रेल अपडेट्स और लाइव ट्रेन स्टेटस को National Train Enquiry System (NTES) पर एक्सेस किया जा सकता है। यह ऐप ऐंड्रॉयड व iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।