New Delhi Railway Station Entry Arrangement Changed Due to Diwali, Chhath Puja: फेस्टिव सीजन के चलते भारतीय रेलवे किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है। दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भयंकर भीड़ हो रही है। लोग त्योहार पर अपने घर जा रहे हैं और किसी भी तरह ट्रेन में अपनी सीट सुरक्षित करना चाहते हैं। खासतौर पर जनरल कैटेगिरी के डिब्बों में हद से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने एंट्री को लेकर कुछ बदलाव किए हैं।
नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक ऑफिसर हिमांशु शेखर ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के लिए एंट्री गेट और रिजर्वेशन कैटेगिरी के हिसाब से अलग एंट्री को लेकर ऐलान किए हैं। वहीं जनरल टिकट के यात्रियों के लिए अलग एंट्री सिस्टम तैयार किया गया है।
धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना, खरीदने का है प्लान तो जान लें आज का भाव, चांदी महंगी
नए रिवाइज्ड सिस्टम के तहत प्लेटफॉर्म 16 के लिए फुट ओवरब्रिज के जरिए होने वाली एंट्री को बंद कर दिया गया है। जिन यात्रियों की रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म 16 से रवाना हो रही है वो अजमेरी गेट साइड से गेट नंबर 7 और गेट नंबर 10 के जरिए एक्सक्लूसिव एंट्री पा सकते हैं।
जनरल टिकट वालों के लिए एंट्री
रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट यानी उन यात्रियों के लिए जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं है, उनके लिए एक अलग गेट और एक ‘ग्रीन कॉरिडोर’ तैयार किया है। जनरल टिकट पैसेंजर्स यहां से आसानी से प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं। ये यात्री अजमेरी गेट की तरफ से एक अलग कॉरिडोर का इस्तेमाल करके गेट नंबर 12 के जरिए एंट्री पा सकते हैं।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 15 के लिए यात्रीगण 8, 9 व 11 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे गेट से इन प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्रियों को एंट्री नहीं मिलेगी।
मेट्रो स्काईवॉक से भी No Entry
दिल्ली मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के जरिए होने वाली एंट्री को भी फिलहाल रोक दिया गया है। मेट्रो स्काईवॉक 2 नवंबर तक बंद रहेगा। बता दें कि इस अवधि तक स्टेशन पर समय से पहुंचने और ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को घर से टाइम से पहले निकलने की सलाह है।