भारतीयों की हमेशा से ही एस्ट्रोलॉजी में काफी रुचि रही है। हर न्यूज चैनल में एक एस्ट्रोलॉजी शो और न्यूज पेंपर और न्यूज वेबसाइट में एक एस्ट्रोलॉजी का सेक्शन जरूर होता है। कई लोगों को एस्ट्रोलॉजी में विश्वास होता है और कई लोगों को एस्ट्रोलॉजी में विश्वास नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसे एस्ट्रोलॉजी में विश्वास नहीं था लेकिन आज उसे एस्ट्रोलॉजी में विश्वास भी है और वह इससे करोड़ों रुपये की कमाई भी कर रहा है, आज हम आपको Astrotalk के फाउंडर Puneet Gupta की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…
कौन है Puneet Gupta?
पुनीत गुप्ता दिल्ली के रहने वाले है। वे पेशे से इंजीनियर है। उन्होंने B.Tech किया, जहां से आगे उनका करियर शुरू हुआ। शुरुआती दौर में उन्होंने IT डेवलपर की जॉब की और फिर एक IT सर्विसेज कंपनी शुरू की, लेकिन असली सफलता उन्हें तब मिली। जब उन्होंने अपनी खुद की एस्ट्रोलॉजी-टेक कंपनी AstroTalk की शुरुआत की।
सरकारी स्कीम में सिर्फ एक बार करें 15 लाख का निवेश
शुरुआती सफर
एक इंटरव्यू में पुनीत गुप्ता ने बताया कि 4 साल की मेहनत के बाद, 2013 अंत में पुनीत ने नौकरी छोड़ी और अपना स्टार्टअप शुरू किया, लेकिन उनका यह स्टॉर्टअप विफल रहा। 2014 उनके लिए काफी बुरा गुजरा लेकिन उन्होंने अपने घर वालों को कुछ नहीं बताया। वे दोस्तों के घर पर जमीन पर सो जाते थे।
असफलता से सीखा
उन्होंने मुंबई में IT डेवलपर के रूप में काम करने के बाद, 2014‑2016 तक उन्होंने दो स्टार्टअप ट्राई किए। इसमें उनका पहला सिर्फ IT‑services कंपनी थी, जो करीब ढाई साल चली लेकिन पार्टनर के जाने के बाद बंद हो गई। इस असफलता ने उन्हें नया सोचने पर मजबूर किया और यह समझा कि टेक्नोलॉजी + नया स्कोप एक बेहतर रास्ता है।
टेक्नोलॉजी के साथ एस्ट्रोलॉजी को जोड़ा
तब ही किसी ज्योतिषी ने उनको एस्ट्रोलॉजी के सेक्टर में जुड़ने की सलाह दी। पुनीत ने उस समय ज्योतिष की सलाह मना ली और आज वह करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। साल 2017 में एक एस्ट्रोलॉजर की सलाह से उन्हें एहसास हुआ कि टेक्नोलॉजी के साथ एस्ट्रोलॉजी मिलाने से एक बड़ा मौका मिल सकता है। उन्होंने खुद एस्ट्रोलॉजी सीखने की कोशिश की, लेकिन अनुभव का अभाव था। तब उन्होंने टेक और एस्ट्रोलॉजी के कॉम्बिनेशन से एक ऐप बनाया।
उन्होने साल 2017 में प्रोडक्ट आइडिएशन शुरू हुआ। 2018 तक उन्होंने 10‑12 महीनों की मेहनत से ऐसा MVP बनाया। इससे यूज़र्स को अधिक ट्रस्ट मिला और ग्रोथ शुरू हुई। 2019‑20 तक ऑर्गेनिक ग्रोथ के साथ मार्केटिंग भी शुरू की।
शुरूआती चुनौती
कई सारे यूजर्स पहले lawyers/astrologers से गलत अनुभव लेकर परेशान थे। उन्हें विश्वास दिलाना काफी कठिन था। इसलिए उन्होंने टेस्टिंग, रेटिंग और इंटरव्यू सिस्टम इनिशिएट किया, तीन‑चार अलग-अलग पूछताछ के बाद ही एस्ट्रोलॉजर को onboard किया गया।
टेक्नोलॉजी और एस्ट्रोलॉजी का कॉम्बो
उन्होंने कुंडली जनरेटिंग और चैट सिस्टम के लिए मजबूत कोड बनाया, ताकि Astrologers और यूजर्स सरलता से जुड़ सकें। Software इंटरफेस में Accuracy पर खास ध्यान दिया गया।
इतना है सालाना रेवेन्यू
एक इंटरव्यू में पुनीत गुप्ता ने बताया कि 2018 में शुरुआत के पहले महीनों में डे‑बेस रेवेन्यू सिर्फ 10,000 रुपये था। आज कंपनी का डे‑बेस रेवेन्यू ₹3.5 करोड़ तक पहुंच गया।