Nagpur to Secunderabad in 7 hours: इंडियन रेलवे लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सर्विसेज को एक्सपेंड कर रही है। अब 20 कोच वाली देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नागपुर और सिकंदराबाद जंक्शन के बीच शुरू कर दिया गया है। बता दें कि नई नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Nagpur-Secunderabad Vande Bharat Express) ट्रेन चलने से महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच कनेक्टिविटी काफी आसान हो गई है।
रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली ट्रेन को 20101/20102 नंबर दिया है। यह भारत की 65वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है और देश की औरेंज सिटी (संतरों का शहर) कहे जाने वाले नागपुर को हैदराबाद के सिकंदराबाद जंक्शन से जोड़ती है।
नागपुर से सिकंदराबाद के बीच 575 किलोमीटर की दूरी अब नई वंदे भारत एक्सप्रेस से सिर्फ 7 घंटे और 15 मिनट में पूरी हो जाएगी। यानी ट्रेन की औसत स्पीड 79 किलोमीटर प्रति घंटा है।
नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल (Nagpur-Secunderabad Vande Bharat Express schedule)
नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन चलेगी।
नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस स्टॉपेज (Nagpur-Secunderabad Vande Bharat Express Stoppage)
नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुल 7 स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन नागपुर जंक्शन से चलकर सेवाग्राम जंक्शन, चंद्रपुर, बल्हारशाह, रामागुंडम, काज़िपेट जंक्शन पर रुककर सिकंदराबाद जंक्शन पर पहुंचेगी।
नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस रूट व टाइमिंग (Nagpur-Secunderabad Vande Bharat Express route and timings)
नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफर नागपुर जंक्शन (NGP) सुबह 5 बजे से शुरू होगा। इसके बाद ट्रेन का पहला स्टेशन सेवाग्राम जंक्शन (SEGM) होगा जहां ट्रेन 5 बजकर 43 मिनट पर पहुंचेगी। अगले स्टॉप, चंद्रपुर पर ट्रेन 7 बजकर 3 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद बल्हारशाह (BPQ) पर ट्रेन 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंच जाएगी और यहां 5 मिनट का स्टॉप होगा।
वंदे भारत का अगला स्टॉप रामांगुंडम (RDM) पर होगा जहां ट्रेन 9 बजकर 8 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद 10 बजकर 4 मिनट पर ट्रेन काज़िपेट जंक्शन (KZJ) पर रुकेगी। 2 मिनट के स्टॉप के बाद चलकर ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन (SC) पर 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
