एक समय ऐसा था, जब साउथ फिल्म इंड़स्ट्री को हिंदी फिल्मों से कमतर आंका जाता था। लेकिन पिछले एक दशक में तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों को काफी बार मात दी है। साउथ के एक्टर्स की दौलत भी काफी आगे निकल गई है। वे पैसे कमाने के मामले में बॉलीवुड के एक्टर्स से भी आगे निकल गए है। आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसकी दौलत ने बॉलीवुड एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है, आइए जानते हैं…
ये है साउथ के सबसे अमीर एक्टर
सबसे अमीर एक्टर तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) हैं। मनीकंट्रोल के अनुसार, नागार्जुन की कुल नेटवर्थ 3572 करोड़ ($410 मिलियन) से ज्यादा है। ऐसे में वे शाहरुख खान और जूही चावला के बाद देश के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं।
अमीरी के मामले में कई बॉलीबुड सितारों को छोड़ा पीछे
नागार्जुन ने अमीरी के मामले में कई बॉलीवुड के टॉप सितारों को पीछे छोड़ दिया है। अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 3200 करोड़ रुपये, ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 3100 करोड़ रुपये, सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये और अक्षय कुमार 2700 करोड़ रुपये है यानी नागार्जुन इन सब से काफी अमीर है।
नागार्जुन ने स्मार्ट बिजनेस इनवेस्टमेंट से बनाई इतनी दौलत
नागार्जुन ने सिर्फ फिल्मों से कमाई नहीं की है। बल्कि उन्होंने फिल्मों के साथ स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी, रियल एस्टेट और अन्य निवेश के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई की है। नागार्जुन रियल एस्टेट और निर्माण कंपनी, एन3 रियल्टी एंटरप्राइजेज (N3 Realty Enterprises) के भी मालिक हैं। वे टॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो में से एक अन्नपूर्णा स्टूडियो (Annapurna Studio) के मालिक हैं। दैनिक भास्कर के अनुसार, नागार्जुन के स्वामित्व वाली सभी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की वैल्यू करीब ₹900 करोड़ है।
इतना ही नहीं, इसके अलावा, नागार्जुन के पास 3 स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी के अलावा एक प्राइवेट जेट और आधा दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारों जैसी कई शानदार चीजें भी हैं।
नागार्जुन कार कलेक्शन
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास बेहतरीन कार कलेक्शन है। इसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series) – 1.5 करोड़ रुपये, ऑडी ए 7 (Audi A7) – 90.5 लाख रुपये, बीएमडब्ल्यू एम 6 (BMW M6) – 1.76 करोड़ रुपये, पोर्श कायेन (Porsche Cayenne) – 2 करोड़ रुपये, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) – 1.5 करोड़ रुपये शामिल हैं।