Mumbai-Ahmedabad Bullet Train project: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर नई जानकारी शेयर की है। NHSRCL के मुताबिक, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है और अब नवसारी में NH48 पर एक 210 मीटर लंबे प्रीस्ट्रेस्ड कॉन्क्रीट (PSC) ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस ब्रिज का एक वीडियो भी NHSRCL ने शेयर किया है।
40, 65, 65 और 40 मीटर की लंबाई वाला पीएससी ब्रिज, दिल्ली-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 48) के सबसे व्यस्त सेक्शन से होकर गुजरता है। यह ब्रिज गुजरात के नवसारी में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के सूरत और बिलिमोरा स्टेशन के बीच स्थित है।
आपको बता दें कि यह दूसरा PSC बैलेंस्ड ब्रेकेट ब्रिज है जिसे स्पैन बाय स्पैन (एसबीएस) टेक्नीक यूज करके हाइवे पर पूरा किया गया है। 210 मीटर की कुल लंबाई वाले इस पुल में 72 प्रीकास्ट सेगमेंट शामिल हैं, जो चार स्पैन में अरेंज किए गए हैं – दो 40 मीटर के और दो 65 मीटर के स्पैन में हैं। हाईवे के दोनों ओर ट्रैफिक लेन पर इस ब्रिज को बनाया गया है। । एनएचएसआरसीएल ने घोषणा की कि ब्रिज का काम अब पूरा हो चुका है।
NHSRCL ने अपने बयान में कहा, ‘मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरते हुए, गुजरात के नवसारी जिले के सिसोदरा गांव में एलिवेटेड वायाडक्ट के जरिए एनएच -48 को क्रॉस कर रहा है। 210 मीटर लंबा यह ब्रिज बैलेंस्ड कैंटिलीवर रीके से राजमार्ग पर पूरा किया गया दूसरा पीएससी बॉक्स-सेगमेंटल पुल है। यह ब्रिज बिलिमोरा और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच स्थित है।’
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले अगस्त में NHSRCL ने नवसारी में अमादपुर गांव में भी PSC ब्रिज का काम पूरा किया था।