मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया और भारत के सबसे रईस शख्स हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल भी कंपनी से किसी तरह का कोई वेतन नहीं लिया है। जी हां, रिलायंस की सालाना रिपोर्ट में इस जानकारी का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश धीरूभाई अंबानी ने किसी तरह की कोई सैलरी या भत्ता नहीं लिया है। लाभांश उनकी आय का मुख्य स्रोत बना हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र तक फैला हुआ है।
अंबानी ने वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से ही रिलायंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली है। दरअसल कोरोना महामारी के बाद उपजी विकट स्थितियों के कारण 68 वर्षीय मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से सभी प्रकार के भत्ते, रिटायरमेंट बेनेफिट्स और किसी भी तरह के कमीशन सहित अपनी पूरी सैलरी को छोड़ने का फैसला लिया था।
क्या समय से नहीं बढ़ पाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? ToR नोटिफिकेशन में हो रही देरी
कोरोना से पहले वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 के बीच मुकेश अंबानी ने अपने सालाना वेतन को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था। वजह थी प्रबंधकीय स्तर पर इंडस्ट्री और कंपनी के लिए व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करना। भारत में कोविड-19 महामारी ने देश के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक हालात पर बहुत बुरा असर डाला था। रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ।
मुकेश अंबानी की नेट वर्थ (Mukesh Ambani Net Worth)
अप्रैल 2025 में आए Bloomberg डेटा के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ करीब 20 बिलियन डॉलर बढ़ गई। मार्च में 81 बिलियन डॉलर रह गई अंबानी की नेट वर्थ अप्रैल में 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई।
लेकिन अभी मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों से बाहर हैं। और वह सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं और उनकी नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर से थोड़ी ज्यादा है।
रिलायंस में उनके सीधे 1.61 करोड़ शेयर हैं। कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घोषित 5.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश के आधार पर उन्हें 8.85 करोड़ रुपये की लाभांश आय मिलती है। जिन प्रवर्तक समूह की कंपनियों पर अंबानी का नियंत्रण है, उनमें उनके पास 664.5 करोड़ शेयर या 50.07 प्रतिशत शेयर हैं, जो 3,655 करोड़ रुपये की लाभांश आय देते हैं।
अंबानी के चचेरे भाई निखिल और हितल मेसवानी का पारिश्रमिक 2023-24 में क्रमशः 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में थोड़ा कम होकर 25 करोड़ रुपये रह गया। कार्यकारी निदेशक पी एम एस प्रसाद का पारिश्रमिक 2024-25 में बढ़कर 19.96 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वर्ष 17.93 करोड़ रुपये था।
अंबानी के तीन बच्चे – ईशा, आकाश और अनंत, जिन्हें अक्टूबर, 2023 में शून्य वेतन पर बोर्ड में नियुक्त किया गया था, उनमें से प्रत्येक को ‘सिटिंग फीस’ के रूप में छह लाख रुपये और कमीशन के रूप में 2.27 लाख रुपये मिले। अंबानी के बच्चों में सबसे छोटे अनंत को रिलायंस बोर्ड में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है और चालू वित्त वर्ष से उन्हें 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये के बीच वेतन मिलेगा।