Mukesh Ambani Net Worth: मुकेश धीरूभाई अंबानी, एक ऐसा नाम जो दुनियाभर के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में शामिल है। अरबपति भारतीय कारोबारी मुकेश फिलहाल एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। Mukesh Ambani अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज से वह 110 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट करते हैं। रिलायंस की कंपनियां पेट्रोकेमिकल्स, ऑइल एंड गैस, टेलिकॉम, रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं। आपको बताते हैं भारत के सबसे धनी शख्स की नेट वर्थ, पढ़ाई-लिखाई, शुरुआती जीवन, परिवार और करियर के बारे में सबकुछ…
मुकेश अंबानी का शुरुआती जीवन (Mukesh Ambani’s early life)
मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 में यमन में एक गुजराती हिंदू फैमिली में हुआ। उनके पिता धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन अंबानी हैं। मुकेश अंबानी के छोटे भाई का नाम अनिल अंबानी है। उनकी दो बहनें नीना भद्रश्याम कोठारी और दीप्ती दत्ताराज सालगांवकर हैं।
धीरूभाई अंबानी 1958 में वापस भारत आ गए और यहां उन्होंने मसालों और टेक्सटाइल का ट्रेडिंग बिजनेस शुरू किया। बता दें कि उनके कपड़ों के कारोबार को विमल (Vimal) नाम से शुरू किया गया था जिसे बाद में बदलकर Only Vimal कर दिया गया।
मुकेश अंबनी का परिवार (Mukesh Ambani’s family)
1970 में मुकेश अंबानी और उनका परिवार मुंबई के भुलेश्वर में एक 2BHK अपाार्टमेंट में रहा करता था। इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने मुंबई के कोलाबा एरिया में Sea Wind ब्लॉक में 14वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट खरीद लिया।
1985 में मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी से हो गई। उनके दो बेटे आकाश और अनंत हैं। जबकि उनकी बेटी का नाम ईशा अंबानी है। फिलहाल मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई में एक आलीशान 27 मंजिला इमारत Antilia में रहते हैं। इसकी वैल्यू करीब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और एक समय यह दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट रेजिडेंस था।
मुकेश अंबानी एजुकेशन (Mukesh Ambani’s education)
मुकेश अंबानी ने मुंबई के पेद्दार रोड स्थित Hill Grange High School में पढ़ाई की है। उन्होंने अपने भाई अनिल और आनंद जैन के साथ स्कूली पढ़ाई पूरी जो बाद में बिजनेस में उनके करीबी सहयोगी बने। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में BE की डिग्री हासिल की।
बीई की डिग्री लेने के बाद वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA करने के लिए विदेश चले गए। लेकिन रिलायंस में पिता की मदद के लिए उन्होंने 1980 में MBA छोड़ दिया।
मुकेश अंबानी करियर (Mukesh Ambani’s career)
रिलायंस की शुरुआत मुकेश अंबानी के स्वर्गीय पिता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने 1966 में एक छोटे टेक्स्टाइल कारोबारी के तौर पर की थी। 1981 में देश वापस आने पर मुकेश अंबानी ने पिता की मदद के लिए अपना फैमिली बिजनेस यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ज्वॉइन कर लिया। 2002 में पिता की मृत्यु के बाद मुकेश अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बंटवारा हो गया।
डिज्नी के साथ मुकेश अंबानी की डील (Mukesh Ambani’s deal with Disney)
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) डिज्नी इंडिया (Disney India) के टेलिविजन और डिजिटल बिजनेस के अधिग्रहण के डील की कोशिश में है। भारतीय एंटरटेनमेंट की दुनिया में यह अब तक की सबसे बड़ी हो सकती है।
जियो प्लेटफॉर्म्स, नेटवर्क18 ग्रुप, रिलायंस पेट्रोलियम, हैथवे केबल & डेटाकॉम, DEN नेटवर्क आदि कंपनी रिलायंस की बड़ी सब्सिडिरी कंपनियों में शामिल हैं।
मुकेश अंबानी नेट वर्थ (Mukesh Ambani’s net worth)
फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेट वर्थ करीब 86.9 बिलियन डॉलर है।