देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि जल्द मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की कमान सौंप सकते हैं। इसी बीच बिजनेस न्यूज वेबसाइट ‘द हिंदू बिजनेसलाइन’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मुकेश अंबानी अपने बच्चों को ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी नीता अंबानी को भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज में नीता अंबानी को जल्द वाइस चेयरमैन बनाया जा सकता है। फिलहाल नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज में नॉन- एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। साथ ही वह रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन भी है। इसके साथ ही आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की कमान भी उनके पास है।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार को अपने उत्तराधिकारियों में बांटने के एक बड़े प्लान पर काम कर रहे हैं, जिससे उनके पिता धीरूभाई अंबानी के जाने के बाद कारोबार को लेकर उनके और छोटे भाई अनिल के बीच का झगड़ा हुआ था। वैसा झगड़ा उनके बच्चों के बीच ना हो।

पिछले महीने 27 जून को मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चेयरमैन आकाश अंबानी को नियुक्त किया था। इससे पहले वे जियो इंफोकॉम में नॉन एग्जीक्यूटिव के पद पर थे। मुकेश अंबानी के इस फैसले को जियो के बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई है। कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में जल्द रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कमान ईशा अंबानी को सौंपी जा सकती है।

मौजूदा समय में मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है। कंपनी का कारोबार तेल गैस डिजिटल और रिटेल के साथ – साथ कई और सेक्टरों में फैला हुआ है। इसके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास पूरे देश भर में अरबों रुपए की संपत्तियां भी हैं।