Mukesh Ambani Home Anitlia lights up with jai shree ram: देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित आइकॉनिक घर एंटीलिया 21 जनवरी की शाम राममय हो गया। जी हां, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony) की पूर्व संध्या पर क्या आम और क्या खास, सभी राम की भक्ति में डूबे दिखे। कुछ ऐसा ही नजारा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन के घर भी दिखा जब पूरा एंटीलिया रोशनी से सराबोर दिखा।
27 मंजिला एंटीलिया को ‘जय श्री राम’ और दियों के साथ लाइट अप किया गया था। मुकेश अंबानी का घर और आसपास के पूरे एरिया को रोशनी और बैनर से सजाया गया है।
गौर करने वाली बात है कि मुकेश अंबानी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में भी आमंत्रित किया गया है। वह उन चुनिंदा VVIP लोगों में शामिल हैं जिन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता मिला है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जानी-मानी हस्तियां, बड़े कारोबारी, स्पोर्ट्स पर्सन, सेलिब्रिटीज आदि हिस्सा ले रहे हैं।





