देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने रुपे (RuPay) के साथ मिलकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) व्यापारियों के लिए एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है यह केवल व्यापारियों के लिए हैं। इस नए क्रेडिट कार्ड के साथ व्यापारियों को कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

50 दिन का ब्याज फ्री लोन:छोटे व्यापारियों को समय-समय पर अपना व्यापार चलाने के लिए बेहद ही छोटी अवधि के लिए लोन की आवश्यकता होती है जिसके लिए उन्हें कई बार भारी ब्याज पर लोन भी लेना पड़ता है। यह कार्ड व्यापारियों की इस समस्या का समाधान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंक व्यापारियों को 50 दिन का ब्याज फ्री लोन मुहैया करा रहा है।

क्रेडिट कार्ड के साथ अन्य सुविधाएं: यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 लाख तक का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दे रहा है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ तिमाही में दो बार डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में फ्री प्रवेश मिलेगा। जबकि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे।

एमएसएमई क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर निधु सक्सेना ने कहा “यह क्रेडिट कार्ड एमएसएमई की तरफ से व्यापारी खर्चों के लिए नगद की मांग को कम करेगा और लेनदेन को आसान बनाएगा। नए क्रेडिट कार्ड की सुविधा नियमित कार्यशील पूंजी की सीमा के साथ दी जाएगी। एमएसएमई बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों का लाभ उठा सकते हैं।”

इस मौके पर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की प्रमुख संचालक अधिकारी प्रवीणा राय ने कहा “हमें विश्वास है कि यह पहल एमएसएमई को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी और उन्हें अपने नियमित व्यवसाय खर्चा और वित्त को सुव्यवस्थित करने में मदद करेगी। एमएसएमई को अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है और हमें विश्वास है कि यह कार्ड सुविधा के साथ एमएसएमई को डिजिटल भुगतान करने में मदद करेगा” आगे उन्होंने कहा कि ‘RuPayMSMECard’ लॉन्च करने से कंपनी के पोर्टफोलियो का खुदरा से व्यापारिक उपभोक्ताओं तक विस्तार हुआ है।