Meerut to Sahibabad in just 30 minutes: मेरठ और राजधानी दिल्ली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लगातार नए फैसले लिए जा रहे हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने रविवार (18 अगस्त) को आम यात्रियों के लिए मेरठ साउथ RRTS स्टेशन की शुरुआत कर दी। नए 8 किलोमीटर के सेक्शन के खुलने के साथ ही अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor) की लंबाई बढ़कर 42 किलोमीटर हो गई है। अब गाजियाबाद में साहिबाबाद और मेरठ में मेरठ साउथ तक कुल 9 स्टेशन कनेक्ट हो गए हैं।
सबसे खास बात है कि नमो भारत ट्रेन सर्विसेज शुरू होने के साथ ही मेरठ से साउथथ से साहिबाबाद के बीच लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा। अभी यह दूरी डेढ़ से दो घंटे में कवर होती है जबकि नमो भारत से इसे सिर्फ 30 मिनट में ही पूरा किया जा सकेगा।
भारतीय रेलवे ने बदल दिया बिहार जाने वाली इस ट्रेन का समय, चेक करें नई टाइमिंग, स्टॉपेज और शेड्यूल
RRTS की मेरठ में एंट्री
मेरठ साउथ स्टेशन एक तरह से मेरठ का एंट्री पॉइन्ट है। इस स्टेशन के खुलने से मोहिउद्दीनपुर, भुरबराल, बहादुरपुर, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा, कादराबाद और आसपास के एरिया में रह रहे लोगों को फायदा होगा।
नमो भारत का स्टैंडर्ड क्लास किराया क्या है?
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नमो भारत ट्रेन का साहिबाबाद से मेरठ जाने के लिए एक तरफ का किराया 110 रुपये होगा। और गाजियाबाद से मेरठ साउथ के लिए 90 रुपये का टिकट लगेगा।
नमो भारत ट्रेन का समय क्या है?
नमो भारत ट्रेन पूरे रूट पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच शुरू होगा। मेरठ साउथ और साहिबाबाद – दोनों स्टेशनों से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे शुरू होगी। जबकि आखिरी डिपार्चर रात 10 बजे शुरू होगा।
RRTS कॉरिडोर का 50 फीसदी हिस्सा अब चालू
बता दें कि RRTS कॉरिडोर का 42 किलोमीटर का हिस्सा अब साहिबाबाद तक एक्सटेंड होकर चालू हो चुका है। बता दें कि NCRTC के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) का पूरा 82 किलोमीटर कॉरिडोर जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।
