देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले साल अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को लॉन्च किया था। इस समय विटारा ब्रेजा की रोजाना 600 से ज्यादा बुकिंग हो रही हैं। लेकिन कंपनी इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियां नहीं बना पा रही है। कंपनी रोजाना 300 गांड़ियां डिलिवर कर रही है। इसके चलते विटारा ब्रेजा पर चार से पांच महीने की वेटिंग चल रही है। इसके अलावा कुछ मॉडलों पर सात महीने तक की वेटिंग चल रही है।
मार्च में लॉन्च होने के बाद से ब्रेजा की अब तक दो लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। जबकि कंपनी हर महीने 9000 कारें डिलीवर कर रही है। इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपए से शुरू होकर 9.91 लाख रुपए तक जाती है। ब्रेजा का मार्केट में मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा की टीयूवी300 से है। जिनकी कीमतें 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है।
पहली बार मारुति ने किसी कार पर एेसा दाव लगाया है कि उसे ड्यूअल टोन कलर में उतारा है। विटारा कि छत को अलग कलर का दिया गया है जबकि बाकी पूरी कार का कलर अलग है। गाड़ी को और भी ज्यादा चमकदार बनाने के लिए एक्ट्रा किट्स भी अॉफर की जा रही हैं। इस किट में एक्स्ट्रा क्रोम और सिल्वर प्लैडिंग शामिल हैं। गाड़ी के प्रोजेक्टर हैडलैंप और क्रोम ग्रिल गाड़ी के लुक को हैवी बनाते हैं। सामान रखने के लिए भी गाड़ी में खूब स्पेस है इसमें 328 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
विटारा ब्रेजा एक नजर में
इसकी पिछली सीट को फोल्ड किया जा सकता है। ब्रेजा में पीछ वाली सीट पर बैठने वाले को भी कोई दिक्कत नहीं होती। इसमें लैग स्पेस भी काफी है। पीछे वाली सीट पर भी गिलास रखने के लिए स्टैंड दिया गया है। विटारा में 1.3 लीटर वाला 1248 सीसी का डीजल इंजन लगा है। जो कार को 89 बीएचपी की ताकत देता है। साथ ही कार का टॉर्क 200 न्यूटन मीटर का है। गाड़ी 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। विटारा अभी पांच गियर वाले मेन्युअल गिरयबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है इसका आॉटोमेटिक ट्रांसमिशन भी आने की संभावना है। अभी ब्रेजा सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है आने वाले समय में कंपनी इसका पेट्रोल इंजन वाला मॉडल भी ला सकती है।