भारतीय बाजारों में टॉप 10 में से 9 कंपनियों ने जबदस्त छलांग लगाई है। नौ फर्मों ने पिछले सप्ताह अपने मार्केट कैप में 2.51 लाख करोड़ रुपए जोड़े हैं, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने सबसे अधिक उछाल दर्ज की है। इन दस फर्मों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) , इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने लाभ हासिल किया है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry) एकमात्र लूजर फर्म है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने बाजार मूल्यांकन में 74,534.87 करोड़ रुपए जोड़े हैं, जो करीब 12,04,907.32 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 44,888.95 करोड़ रुपए बढ़कर 5,41,240.10 करोड़ रुपए हो चुका है। HDFC बैंक का मार्केट कैप 35,427.18 करोड़ रुपए बढ़ोतरी के साथ 7,51,800.31 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 24,747.87 करोड़ रुपए दर्जकर 3,97,190.50 करोड़ रुपए हो गया है।
इसके अलावा इंफोसिस का मार्केट कैप 22,888.49 करोड़ रुपए बढ़ोतरी के साथ 6,06,734.50 करोड़ रुपए और ICICI बैंक का मार्केट कैप 17,813.78 करोड़ रुपए बढ़कर 4,96,354.36 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। साथ ही भारती एयरटेल ने भी छलांग लगाई है, जिसका बाजार मूल्याकंन 15,185.45 करोड़ बढ़ा है और अब 3,68,789.63 करोड़ रुपए और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 11,914.36 करोड़ रुपए के साथ 4,05,489.73 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है।
एलआईसी ने लगाई छलांग तो रिलायंस का मार्केट कैप गिरा
वहीं बाजार में गिरावट के बाद भी जीवन बीमा निगम (LIC) ने 4,427.5 करोड़ रुपए जोड़े है, जिससे इसका मूल्यांकन 4,18,525.10 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 59,901.07 करोड़ रुपए गिरकर 16,91,785.45 करोड़ रुपए पर आ चुका है।
गिरावट के बाद भी सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस
शीर्ष -10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल ने अपनी जगह बनाई है।