फेसबुक सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित सबसे बड़े शहर सैन फ्रांसिस्को में 31 मिलियन डॉलर (248 करोड़ रुपये) में अपने आलीशान घर को बेच दिया है। इस आलीशान घर को मार्क जुकरबर्ग ने नवंबर 2012 में करीब 10 मिलियन डॉलर (80 करोड़ रुपये) में खरीदा था। यह घर 7000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। डोलोरेस पार्क के शांत लिबर्टी हिल के पड़ोस में स्थित है जो कि मिशन डिस्ट्रिक्ट और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर के करीब है। घर की बिक्री के लिए दिए गए विज्ञापन के मुताबिक, इस घर का निर्माण 1928 में किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, यह घर जुकरबर्ग ने फेसबुक के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद खरीदा था। जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने 2013 में इस घर के रिनोवेशन में कई मिलियन डॉलर खर्च किए थे। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग के पास सिलीकॉन वैली, लेक ताहोए और हवाई में घर है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मौजूदा समय में मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 61.9 बिलियन डॉलर है। चौंकाने वाली बात यह है कि 2022 की शुरुआत से अब तक जुकरबर्ग अपनी संपत्ति का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा गवां चुके हैं। उनकी संपत्ति में यह गिरावट फेसबुक के शेयरों की कीमत में कमी आने के कारण हुई है। इस साल की शुरुआत से अब तक बात करें तो फेसबुक के शेयरों में 51.60 फीसदी की गिरावट हुई है जिस कारण मार्क जुकरबर्ग को 63.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। मौजूदा समय में जुकरबर्ग दुनिया के 17 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
क्यों घट रही है संपत्ति?
जुकरबर्ग की संपत्ति में गिरावट का बड़ा कारण फेसबुक को टिक टॉक और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से मिल रही कड़ी चुनौती को बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बड़ी संख्या में फेसबुक से यूजर अब हटकर और युटुब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जा रहे हैं। इस कारण भविष्य में कंपनी की आय कम होने की संभावना है, जिस वजह से फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयर में भारी गिरावट आ रही है। वहीं यूरोप और अन्य देशों में प्राइवेसी के नियमों के चलते फेसबुक की विज्ञापन आय में भी बड़ी गिरावट आ सकती है। कंपनी की 97 फीसदी आय विज्ञापन से आती है।