कभी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में पहले पायदान पर रहने वाली महिंद्रा (Mahindra) बाजार में अपनी दखल बढ़ाने की कोशिशें कर रही हैं। इसी सिलसिले में कंपनी ने अपनी नई एसयूवी XUV700 को बाजार में पेश किया है, जिसकी बुकिंग सात अक्टूबर से शुरू हो गई। कंपनी हुंडई (Hyundai), किआ (Kia) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ एसयूवी मार्केट में पुन: अपना खोया स्थान हासिल करना चाहती है।

महिंद्रा ने घोषित कर दी XUV700 Ex-Showroom Price

कंपनी इस फेस्टिव सीजन में अपने इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी XUV700 को बाजार में उतारने जा रही है। महिंद्रा ने इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत (XUV700 Ex-Showroom Price) 12 लाख रुपये से 23 लाख रुपये के दायरे में तय की है। महिंद्रा ने पहले XUV700 की एमएक्स सीरिज और एएक्स सीरिज की घोषणा की थी। अब कंपनी ने डीजल इंजन वाले दो लग्जरी वैरिएंट लाने की भी घोषणा की है।

XUV700 से कंपनी को काफी उम्मीदें

कंपनी की यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। पांच और सात सीटर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध इस एसयूवी में 2198 सीसी का इंजन दिया गया है। महिंद्रा को इस नई एसयूवी से काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले कंपनी को एसयूवी सेगमेंट में TUV300, KUV100 और G4 Alturas जैसे मॉडल से निराशा हाथ लग चुकी है। कंपनी एसयूवी सेगमेंट में अभी बोलेरो, स्कॉर्पियो (Scorpio), XUV300 और XUV500 की बिक्री कर रही है।

SUV Market में पहले पायदान से फिसल चौथे पर आई महिंद्रा

एक समय महिंद्रा भारतीय एसयूवी बाजार में अव्वल रहा करती थी। हालांकि बाद में नई कंपनियों के आने तथा ग्राहकों के पास विकल्पों की भरमार हो जाने से महिंद्रा से पहला स्थान छिन गया। सात साल पहले महिंद्रा के पास भारतीय एसयूवी बाजार का करीब 50 प्रतिशत शेयर था। अभी यह कम होकर 14 प्रतिशत रह गया है। हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors India), किआ इंडिया (Kia India) और टाटा मोटर्स ने नए मॉडल पेश कर एसयूवी बाजार की अच्छी खासी हिस्सेदारी कब्जा ली है। क्रेटा (SUV Creta) और वेन्यू (SUV Venue) ने हुंडई को बाजार में दखल दिलाई है। इसी तरह किआ को सोनेट (SUV Sonet) और सेल्टोस (SUV Seltos) से मदद मिली है। टाटा ने सफारी (Tata Safari) के बाद नेक्सन (Tata Nexon) और हैरिअर (SUV Harrier) जैसी एसयूवी उतारकर अपनी बिक्री तेज की है।

इसे भी पढ़ें: अब आपके पड़ोस में अमेरिकी स्टोर चलाएंगे मुकेश अंबानी, सातों दिन 24 घंटे खुले रहेंगे ये स्टोर, बेटी ईशा अंबानी संभालेंगी जिम्मेदारी

फिर नंबर वन बनने के लिए यह है महिंद्रा की तैयारी

महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कार्यकारी चेयरमैन की हैसियत से शेयरधारकों की अंतिम बैठक संबोधित करते हुए अगस्त में कहा था कि कंपनी को 2025 तक पुन: पहले पायदान पर लाना लक्ष्य है। इसके लिए महिंद्रा अगले तीन साल में 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना चुकी है। कंपनी आने वाले समय में पांच दरवाजों वाला थार (Thar), बोलेरो (Bolero) व XUV300 के नए वैरिएंट और W620 व V201 कोडनेम वाले दो नए एसयूवी लांच करने की तैयारी में है। सिर्फ एसयूवी सेगमेंट पर कंपनी 9000 करोड़ खर्च करने वाली है।