यूरोप की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी एयरबस (Airbus) ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड (MASPL) को एच125 हेलिकॉप्टर के मैन स्ट्रक्चर (फ्यूजलाज) की मैन्युफैक्चरिंग का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा है। इसके पहले अप्रैल में MASPL को H130 हेलिकॉप्टरों के फ्यूजलाज मैन्युफैक्चरिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स को मिला कॉन्ट्रेक्ट (Mahindra Aerostructures got contract)

एयरबस ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “H125 और H130 हेलिकॉप्टर के वैमानिकी ढांचे के निर्माण के लिए महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स को प्रोडक्शन कॉन्ट्रेक्ट दिए जाने के साथ ही भारत एयरबस हेलिकॉप्टर की ग्लोबल वैल्यू चेन में मजबूती से एकीकृत होता है और देश की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी आगे बढ़ाता है।”

Aadhaar Update: बच्चों के आधार से जुड़ी जरूर खबर, UIDAI ने जारी किए नए नियम, जान लें हर डिटेल

दुनिया के सबसे अधिक बिकने वाले हेलिकॉप्टर (world’s best-selling helicopter)

कंपनी के अनुसार, H125 हेलिकॉप्टर के मैन स्ट्रक्चर की मैनुफेक्चरिंग का औद्योगीकरण MASPL की बेंगलुरु स्थित यूनिट में शुरू होगा और इसकी पहली आपूर्ति 2027 में होने की संभावना है। एच125 दुनिया के सबसे अधिक बिकने वाले सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टरों में शामिल है।

एच125 का इस्तेमाल यात्रियों के परिवहन, पर्यटन (Tourism), हवाई कार्यों (Air Operations), कानून व्यवस्था (Law and order), चिकित्सा आपात सेवाओं (medical emergency services) और बचाव अभियानों (rescue operations) जैसे कई क्षेत्रों में किया जाता है। हालांकि एयरबस की तरफ से इस डील से जुड़े वित्तीय विवरण शेयर नहीं किए गए हैं।

अमेरिका को मात! 2038 तक दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, रिपोर्ट में दावा

यूरोप की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी एयरबस के चैयरमेन एवं एमडी (भारत और दक्षिण एशिया खंड) जुर्गेन वेस्टरमेयर ने कहा, “यह कॉन्ट्रेक्ट भारत में हमारे पार्टनर्स की मजबूत क्षमताओं का प्रमाण है। यह सिर्फ हेलिकॉप्टरों का भारत में मैनुफेक्चरिंग नहीं होकर एक समूचा परिवेश तैयार करने के बारे में है।”

महिंद्रा ग्रुप के ग्रुप CEO और MD अनीश शाह ने कहा कि यह कॉन्ट्रेक्ट एयरबस के साथ लॉन्गटर्म साझेदारी को मजबूत करता है और भारत में वैमानिकी परिवेश के निर्माण में दोनों कंपनियों की भूमिका को दर्शाता है।