Aaditya Thackeray net worth: शिव सेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा चुनाव की जंग लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके आदित्य ठाकरे ने जोरशोर से अपना नामांकन दाखिल किया था। आदित्य ठाकरे आज चल रही मतगणना में फिलहाल आगे चल रहे हैं। नामांकन के दौरान दाखिल चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी धन-दौलत का खुलासा किया था।
गौर करने वाली बात है कि 2019 में भी आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा की वर्ली सीट से चुनाव लड़ा था। आज हम आपतो बता रहे हैं आदित्य ठाकरे की नेट वर्थ, प्रॉपर्टीज और इन्वेस्टमेंट के बारे में…
Maharashtra Election Results 2024 LIVE | Jharkhand Election Results 2024 LIVE
आदित्य ठाकरे नेट वर्थ: Aaditya Thackeray net worth
34 साल के आदित्य ठाकरे ने अपने हलफनामे में कुल 23.4 करोड़ रुपये की नेट वर्थ का खुलासा किया है। उनके पास कुल 17.39 करोड़ की चल और 6.04 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने की जानकारी दी गई है।
आदित्य ने नामांकन के समय अपने पास 37,344 रुपये कैश होने की जानकारी दी थी। वहीं उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 2.8 करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने म्यूचुअल फंड और शेयर्स में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
वायनाड सीट पर प्रचंड जीत की तरफ प्रियंका गांधी, बीजेपी को झटका
आदित्य ठाकरे ने 2013 में अपने नाम पर रजिस्टर्ड BMW कार खरीदी थी जिसका मौजूदा इंश्योर्ड वैल्यू 4.21 लाख रुपये है। एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 1.9 करोड़ रुपये की वैल्यू वाली ज्वेलरी भी है।
आदित्य ठाकरे ने अपने पास कुल 3.27 करोड़ रुपये के एसेट्स होने की जानकारी भी दी है। वहीं अचल संपत्ति में उन्हें करीब 2.7 करोड़ रुपये के एसेट्स विरासत में मिले हैं।
गौर करने वाली बात है कि 2019 में आदित्य ने अपने एफिडेविट में कुल 16 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी। इसमें 11.38 करोड़ रुपये की चल और 4.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
म्यूचुअल फंड में आदित्य का इन्वेस्टमेंट
आदित्य ठाकरे ने कुल 10.13 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किए हैं। उन्होंने Shri Aster Silictes Limited (Delisted) के 50,000 शेयर्स खरीदे थे, जिनकी वैल्यू करीब 5 लाख रुपये हैं। इन शेयरों की अनुमानित कीमत 30 सितंबर, 2024 तक 70,000 रुपये हो गई है।
आदित्य के पास ICICI Deep Discount Bonds 1997 के बॉन्ड्स भी हैं जिनकी वैल्यू 50,000 रुपये है।
वर्ली से सांसद आदित्य ठाकरे ने कुल 10.13 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किया है। इस निवेश में आदित्य ने Nippon Life India Asset Management Limited Mutual Fund में 28,862 रुपये, Aditya Birla Sun Life ELSS Tax Saver Fund में 8 लाख रुपये और Aditya Birla Sun Life Arbitrage Fund में 10 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
कितनी है जमीन?
आदित्य के पास गिफ्ट में मिली 2.77 करोड़ रुपये की जमीन भी है। उन्हें पिता उद्धव ठाकरे ने साल 2013 में खालापुर में जमीन के पांच प्लॉट और 2019 में मां रश्मि ठाकरे से ठाणे, घोड़बंदर रोड और कल्याण में एक-एक प्लॉट तोहफे में मिला।
