Lucknow-Saharanpur Vande Bharat train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ और सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन यात्रा के समय को और कम करेगी और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे यात्राएं अधिक सुविधाजनक और आरामदायक होंगी।

Lucknow-Saharanpur Vande Bharat train: ट्रेन नबंर, रूट, दूरी, ट्रेवल टाइम

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26504/26503 के रूप में चलेगी। यह ट्रेन 07:45 घंटे में 518 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह इस मार्ग की सबसे तेज ट्रेन होगी। अन्य ट्रेनों को समान दूरी तय करने में 8 घंटे से अधिक समय लगता है।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी

ट्रेन संख्या 26504/26503 लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ और भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी। ट्रेन में आठ डिब्बे 7 वातानुकूलित चेयर कार डिब्बे और 1 एक्ज़ीक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार डिब्बा होंगा।

वंदे भारत स्लीपर इतिहास रचने को तैयार, पहली बार 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, जानें किस टेक्नोलॉजी का किया गया इस्तेमाल

लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव (Lucknow to Saharanpur Vande Bharat train Stoppage)

लखनऊ और सहारनपुर के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन संख्या 26504/26503 छह स्टेशनों सीतापुर, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की पर रुकेगी।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत का समय (Lucknow-Saharanpur Vande Bharat timings)

ट्रेन संख्या 26504 लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 26503 सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत सहारनपुर से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11:00 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

दो दिन में हो जाएगा वाराणसी का टूर, जानें नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग, रूट, किराया समेत बाकी डिटेल

लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन टिकट बुकिंग (Lucknow to Saharanpur Vande Bharat train ticket booking)

भारतीय रेलवे जल्द ही लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे।

ऑनलाइन बुकिंग के लिए, यात्रियों के पास एक वैलिड IRCTC यूजर आईडी होना आवश्यक है, जबकि ऑफलाइन बुकिंग नज़दीकी रेलवे आरक्षण काउंटर पर की जा सकती है।