LPG Price Cut: जुलाई की शुरुआत महंगाई में राहत के साथ हुई है। जी हां, आज यानी 1 जुलाई 2025 से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती (LPG Cylinder Price cut) कर दी है। एलपीजी के नए रेट्स आज से लागू हो गए हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि दाम में कटौती से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 58 रुपये तक सस्ता हो गया है। बता दें कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत (LPG Cylinder Price check)
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई से नई कीमतें लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1665 रुपये में उपलब्ध है। जबकि पहले यह सिलेंडर 1723.50 रुपये में बेचा जा रहा था यानी कुल 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती दाम में हुई है।
रेल यात्री ध्यान दें! आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें AC से लेकर स्लीपर किस क्लास में कितना बढ़ा किराया
वहीं कोलकाता में आज से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर (LPR Cylinder Price in Kolkata) 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये हो गया है। जबकि जुलाई की पहली तारीख से मुंबई में इस एलपीजी सिलेंडर का दाम 1674.50 रुपये से कम होकर 1616.50 रुपये हो गई है। वहीं चेन्नई में ह सिलेंडर अब 1881 रुपये की जगह 1823.50 रुपये में उपलब्ध है।
जून में घटे से एलपीजी सिलेंडर के दाम
आपको बता दें कि इससे पहले जून 2025 यानी पिछले महीने भी Commercial LPG Cylinder के दाम में कटौती की गई थी और 1 जून 2025 को यह 24 रुपये तक सस्ता हो गया था।
आपको बता दें कि तेल कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों को रिव्यू करती हैं और इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत, भारतीय रुपये की स्थिति के अलावा बाजार की अन्य स्थितियों को ध्यान में रखकर इसकी कीमतों को रिवाइज करती है।
19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में कटौती से रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल और अन्य संस्थानों को जरूर राहत मिलेगी। क्योंकि इन जगहों पर ही कमर्शियल गैस सिलेंडर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों से घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 14.2 किलोग्राम वाला LPG Cylinder की कीमत 8 अप्रैल 2025 से एक ही रेट पर उपलब्ध है। राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है। जबकि कोलकाता में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।