Commercial LPG price cut: तेल कंपनियों ने आज (1 फरवरी) से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कटौती की गई है। और यह कटौती आज यानी शनिवार से प्रभावी है।
Budget 2025 India LIVE, FM Nirmala Sitharaman Speech in Hindi: Watch Here
राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की रिटेल कीमत 1797 रुपये होगी।
कितना सस्ता हुआ 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर?
ऑयल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 1 फरवरी से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 1804 रुपये की जगह 1797 रुपये हो गई है।
कोलकाता में इस एलपीजी सिलेडर का दाम अब 1911 रुपये की जगह 1907 रुपये रह गया है।
मुंबई में कमर्शियल LPG सिलेंडर अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में उपलब्ध है।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर आज से 1959.50 रुपये में उपलब्ध है।
कुकिंग गैस सिलेंडर की कीमत
घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर दाम अभी 803 रुपये है।
लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर अभी 840.50 रुपये का है। वहीं मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये है।
चेन्नई में गैस सिलेंडर 818.50 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। कोलकाता में कुकिंग गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपये है।