NFO Alert : एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एक नया थीमैटिक इक्विटी फंड लॉन्च किया है। इस फंड को एलआईसी एमएफ कंजम्प्शन फंड नाम से पेश किया गया है। यहां फंड ऑफर में निवेश इसी महीने के आखिरी में खुलेगा। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी, जो कंजम्प्शन थीम पर आधारित है।

क्या है कंजम्प्शन थीम का मतलब?

भारत की अर्थव्यवस्था में खपत (कंजम्पशन) का बड़ा कंट्रीब्यूशन है। भारतीय कंज्यूमर्स की डिमांड और उनकी खर्च करने की क्षमता पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है।

बढ़ती आमदनी, बदलती लाइफस्टाइल और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरफ बढ़ते रुझान ने कंजम्प्शन से जुड़ी कंपनियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। एलआईसी एमएफ का नया फंड ऑफरॉ इन्हीं ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर लाया गया है।

EPFO Pension Rules: EPS अकाउंट होल्डर्स के लिए 5 बड़े बदलाव, क्या है नया?

फंड का मकसद

एलआईसी म्यूचुअल फंड की इस नई स्कीम का उद्देश्य लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन यानी लंबी अवधि में पूंजी को बढ़ाना है। यह फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करेगा जो कंजम्पशन और इससे जुड़े सेक्टर्स में एक्टिव हैं।

इस नए फंड का 80% से 100% तक निवेश इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा। जबकि 0% से 20% तक फंड्स दूसरे सेक्टर्स या डेट इंस्ट्रूमेंट्स में रखे जा सकते हैं।

पेंशन से लेकर अलाउंस तक, 2025 में बदले 5 बड़े रिटायरमेंट रूल्स, जानिए पूरी डिटेल

किन सेक्टर्स में होगा निवेश?

इस फंड का फोकस उन इंडस्ट्रीज पर रहेगा जो सीधे तौर पर कंजम्प्शन से जुड़ी हैं. इनमें फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), हेल्थकेयर एंड फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एंड ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स, ट्रैवल, होटल एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलिकॉम एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट शामिल हैं।

फंड मैनेजर

सुमित भटनागर इस फंड को मैनेज करेंगे, उनके पास फाइनेंशियल मार्केट्स में 25 वर्ष का अनुभव है। इस स्कीम को वेरी हाई रिस्क की रेटिंग दी गई है, इसलिए इसमें निवेश उन्हीं लोगों को करना चाहिए, जो लंबे समय के लिए निवेश करने की तैयारी रखते हैं।

NFO की डिटेल

जानकारीडिटेल
फंड का नामLIC MF Consumption Fund
कैटेगरीथीमैटिक इक्विटी फंड (Consumption Theme)
NFO ओपन डेट31 अक्टूबर 2025
NFO क्लोजिंग डेट14 नवंबर 2025
स्कीम री-ओपन डेट25 नवंबर 2025
फंड मैनेजरसुमित भटनागर
बेंचमार्कNifty India Consumption TRI
एग्जिट लोड90 दिन के भीतर 12% से ज्यादा यूनिट्स के रिडेम्पशन पर 1%
मिनिमम इनवेस्टमेंट₹5,000
रिस्क लेवलबहुत अधिक (Very High Risk)

[Disclaimer: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। कृपया निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।]