Ladli Behna Yojana 25th Installment: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए आज यानी 13 जून 2025 को 25वीं किस्त जारी होने वाली थी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के एक कार्यक्रम में किस्त को जारी करने वाले थे। लेकिन अब यह प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है। जिस वजह से आज लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त नहीं आने वाली है। ये फैसला अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दी है, आइए जानते हैं…
किसानों के खातों में कब आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हुई यात्रियों की मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। कल, 13 जून को जबलपुर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं। दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”
क्या है लाड़ली बहना योजना?
मध्य प्रदेश सरकार ने 15 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) की शुरुआत की थी। इस योजना में पहले हर महीने 1000 रुपये मिलते थे जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।
मुश्किल घड़ी में टाटा ने खोला खजाना
कैसे करें स्टेट्स चेक?
– ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘आवेदन एवं भुगतान’ की स्थिति पर क्लिक करें।
– अब जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग-इन करना होगा।
– लॉग-इन करने के लिए लाड़ली बहना एप्लीकेशन नंबर, कैप्चा कोड भरकर OTP दर्ज करें।
– इसके बाद ‘खोजें विकल्प’ पर क्लिक करें।
– अब स्क्रीन पर ‘आवेदन और किस्त की स्थिति’ की डिटेल नजर आ जाएगी।
किन्हें मिलता है लाड़ली बहना योजना का फायदा?
लाड़ली बहना योजना का फायदा मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी महिलाओं को मिलता है। इस योजना का फायदा शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा और अकेली महिलाओं को भी मिलता है।
किन्हें नहीं है लाड़ली बहना योजना का फायदा?
– जिनके या उनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं।
– जिनकी या उनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है।