Ladli Behna scheme New Registraions: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहन योजना (Ladli Behna scheme) का फायदा चुनाव में बीजेपी को खूब मिला। खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरु हुई यह योजना सत्ताधारी पार्टी के लिए क्रान्तिकारी साबित हुई। वित्त मंत्री निर्मला भुरिया (Nirmala Bhuria) ने मंगलवार (17 दिसंबर) को यह जानकारी दी कि लाड़ली बहन स्कीम के लिए नए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त 2023 के बाद से दोबारा नहीं खुले हैं।

बता दें कि लाड़की बहना स्कम के तहत पात्र महिलाओं को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री ने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी यह जानकारी विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताव ग्रेवाल द्वारा पूछे गए गए सवाल के लिखित जवाब में दी।

सोने के दाम में भयंकर गिरावट जारी, अभी और होगा सस्ता! जान लें बड़े शहरों में आज गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

चुनाव से 6 महीने पहले लॉन्च हुई थी लाड़ली बहना स्कीम

नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा से 6 महीने पहले लॉन्च की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। फिलहाल इस स्कीम का फायद करीब 1.29 करोड़ लाभार्थियों को मिल रहा है।

कांग्रेस सांसद ने इस योजना को बरकरार रखने और नए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कई सवाल पूछे थे। इसके जवाब में वित्त मंत्री भुरिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि योजना के तहत लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त, 2023 तक पूरे हो चुके हैं। और अभी नए रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरु नहीं हुए हैं।

इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का फायदा, जानें कब रिलीज होगी 19वीं किस्त

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत नए आवेदन स्वीकार करने के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। महिला और बाल विकास विभाग से मिले दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 4 मार्च 2023 से 20 जुलाई 2023 के बीच प्री-रजिस्ट्रेशन किए गए थे और इस स्कीम को अलग-अलग चरणों में लागू किया गया।

वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल लाड़ली बहना योजना चल रही है और लाभार्थियों को इसके तहत मिलने वाले फायदे मिलते रहेंगे।

लाड़ली बहना योजना का ऐलान सबसे पहले मार्च 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। इस सरकारी स्कीम में शुरुआत में महिला लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति माह ऑफर किए जा रहे थे लेकिन अक्टूबर 2023 में किस्त की रकम बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई थी।