Atlas Ramachandran Passes Away at 80 News in Hindi: एनआरआई बिजनेसमैन और फिल्‍म प्रोड्यूसर एटलस रामचंद्रन का दु‍बई में शनिवार को 80 साल के उम्र में निधन हो गया। शनिवार देर रात रामचंद्रन की दुबई के एस्टर अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। केरल के परिवारिक सूत्रों के अनुसार, रामचंद्रन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को दु‍बई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब बंद हो चुके एटलस ज्वैलरी के संस्थापक रामचंद्रन लंबे समय से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे थे और इस साल अगस्त में अपने दुबई के आवास पर अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। एटलस रामचंद्रन केरल के उन कुछ बिजनेसमैन की लिस्‍ट में शामिल है, जिन्‍होंने हेल्‍थ सर्विस, रियल एस्‍टेट के अलावा ज्‍वैलरी बिजनेस में इंंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाई।

1981 में रामचंद्रन ने सोने के कारोबार में कदम रखा और कुवैत में पहला एटलस शोरूम खोला था। कुवैत युद्ध के दौरान उन्हें अपने कारोबार में भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद वे UAE आ गए। यूएई में उन्होंने दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के गोल्ड प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष और दुबई गोल्ड एंड ज्वैलरी ग्रुप के सचिव के रूप में कार्य किया था।

तेजी से फैला सोने का कारोबार

रामचंद्रन केरल के त्रिशूर के मूल रूप से निवासी हैं। उन्‍होंने अपने बिजनेस की शुरुआत ज्‍वैलरी बिजनेस से पहले एक बैंकर के रूप में की थी। हालांकि कुछ ही समय बाद इनका बिजनेस तेजी से ज्वैलरी सेक्‍टर में तेजी से उभरा और रामचंद्रन का व्यापारिक साम्राज्य खाड़ी क्षेत्र में सोने के कारोबार के रूप में सबसे आगे निकल गया।

फिल्‍म प्रोड्यूसर होने के साथ 13 फिल्‍मों में की थी एक्टिंग

एटलस रामचंद्रन ने फेमस मलयालम फिल्‍मों वैशाली, वास्तुहारा, धनम और सुक्रुथम के प्रोड्यूसर होने के साथ ही 13 फिल्मों में एक्टिंग भी किया था। उन्‍होंने अरबिकथा, मालाबार वेडिंग, हरिहर नगर -2 जैसी फिल्‍मों में एक्टिंग की थी।

धोखाधड़ी के मामले में गए थे जेल

2015 में ए‍क कथित वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में दुबई में गिरफ्तारी और तीन साल की जेल हुई थी। रामचंद्रन को एक चेक बाउंस से संबंधित मामलों में गिरफ्तार किया गया था। बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के कथित फ्रॉड को लेकर भारतीय और संयुक्त अरब अमीरात स्थित बैंकों ने UAE सरकार और UAE के केंद्रीय बैंक से संपर्क किया था। इसके बाद रामचंद्रन को दुबई में कई मामलों का सामना करना पड़ा था।