Katra To Srinagar Vande Bharat: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन 7 जून से आम नागरिकों के लिए शुरू हो गई है। यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो कटरा से श्रीनगर का सफर 3 घंटे में पूरा करेगी। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही जम्मू कश्मीर तक पहुंचना काफी सुविधाजनक हो गया है। अगर आप कटरा से श्रीनगर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है, आज हम आपको इस ट्रेन की टिकट कैसे मिलेगी और इस ट्रेन का रुट, किराया, टाइमिंग समेत बाकी डिटेल देने वाले हैं,आइए जानते हैं…
कैसे मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की टिकट?
आप इस ट्रेन की टिकट को आईआरसीटीसी एप (IRCTC APP) के जरिए इस ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले आईआरसीटीसी पर अपनी आईडी बनानी होगी और लॉगइन करना होगा। इसके बाद अपने सफर के स्टेशन चुनकर टिकट बुक किया जा सकता है।
इसके अलावा, आप पेटीएम से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
रेलवे के नए नियम! होने जा रहा बड़ा बदलाव
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत पहली ट्रेन (26401) का टाइम टेबल
कटरा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन (26401) सुबह 8.10 चलेगी, जो 9.56 बजे बनिहाल पहुंचेगी और दो मिनट यहां रुकने के बाद सुबह 11:08 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी।
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत पहली ट्रेन (26401) का किराया
इसमें चेयर कार का किराया 715 रुपये है और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1320 रुपये है।
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत दूसरी ट्रेन (26403) का टाइम टेबल
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत दूसरी ट्रेन (26403) दोपहर 2.55 बजे कटरा से चलेगी और 5.53 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी।
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब हो सकती है जारी?
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत दूसरी ट्रेन (26403) का किराया
इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 660 रुपये और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1270 रुपये है।
श्रीनगर से कटरा पहली ट्रेन (26404) का टाइम टेबल
श्रीनगर से कटरा के लिए पहली ट्रेन (26404) सुबह 8 बजे रवाना होगी और नौ बजे बनिहाल स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद 10:58 बजे कटरा पहुंच जाएगी।
श्रीनगर से कटरा पहली ट्रेन (26404) का किराया
इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 880 रुपये और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1515 रुपये है।
श्रीनगर से कटरा दूसरी ट्रेन (26402) का टाइम टेबल
दूसरी ट्रेन (26402) दोपहर दो बजे श्रीनगर से चलेगी और 4.58 बजे कटरा पहुंच जाएगी।
श्रीनगर से कटरा दूसरी ट्रेन (26402) का किराया
इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 715 रुपये है और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1320 रुपये है।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की बड़ी बातें
- – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को इस ट्रेन को लॉन्च किया।
- – कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन 7 जून से आम लोगों के लिए शुरू हो गई है।
- – यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है
- – यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर का सफर तीन घंटे में पूरा करेगी।
- – वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर पहुंचे फारूक अब्दुल्ला हुए भावुक