देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी कारोबारी दुनिया में एक बार फिर बड़ी हलचल मचाने की तैयारी में हैं। फेसबुक से रिलायंस जियो में 43,000 करोड़ रुपये का निवेश हासिल करने के बाद मुकेश अंबानी अब वॉट्सऐप के जरिए ई-रिटेल सेक्टर में बड़ा धमाका करने वाले हैं। दरअसल वह जियोमार्ट किराना स्टोर लॉन्च करने वाले हैं, जो वॉट्सऐप के जरिए ही काम करेगा। इस तरह रिलायंस ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को ई-रिटेल के कारोबार में कड़ी टक्कर देने वाले हैं। आइए जानते हैं, कैसे जियो मार्ट करेगा काम…

वॉट्सऐप के जरिए मिलेगी बड़ी मदद: दरअसल देश भर में वॉट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जियोमार्ट इस ऐप में ही एक मिनी ऐप के तौर पर काम करेगा। इससे करोड़ों लोगों को जियो मार्ट ऐप अलग से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। इस तरह किराना सामान की खरीद के लिए लोगों को वॉट्सऐप के जरिए ही मदद मिल सकेगी और इसके रास्ते ही मुकेश अंबानी करोड़ों ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे।

जियो मार्ट के जरिए यह है रिलायंस का टारगेट: फिलहाल जियो मार्ट की नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में शुरुआत हो चुकी है। यहां जियोमार्ट ने ग्राहकों से किराना के सामान का ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। देश भऱ में जल्दी ही वॉट्सऐप की ओर से इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। दरअसल वॉट्सऐप पर लोगों को एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद लोग जियो मार्ट के प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकेंगे। इसके बाद कन्फर्मेशन स्टेटस भी वॉट्सऐप पर ही मिलेगा। क्रेडिट स्विस की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस का मानना है कि इससे करोड़ों ऐसे ग्राहकों को आसानी से जोड़ा जा सकेगा, जो लंबा वक्त वॉट्सऐप पर गुजारते हैं।

किराना से आगे भी है रिलायंस का प्लान: भले ही रिलायंस के इस प्लेटफॉर्म को किराना मार्ट के तौर पर ही लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन रिलायंस की प्लानिंग इससे कहीं ज्यादा बड़ी है। दरअसल रिलायंस की प्लानिंग इस प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य तमाम प्रोडक्ट्स को भी बेचने की है। फिलहाल रिलायंस के प्लेटफॉर्म Ajio पर लाइफस्टाइल और फैशन प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाती है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?