सितंबर, 2018 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) को लॉन्च किया था। अब करीब 26 महीने बाद ये योजना जम्मू कश्मीर में भी लागू होने जा रही है।
दरअसल, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करेंगे। गृहमत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।योजना के तहत जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर उपलब्ध कराया जाएगा।
मतलब ये कि मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू कश्मीर के लोग मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे। योजना का लाभ देश भर में कहीं भी लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री जन-आरोग योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत पैनल में शामिल अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेगी। इसमें वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने पर जोर होगा। इसके जरिये सभी लोगों और समुदायों के लिये गुणवत्तापूर्ण और सस्ती जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी।
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) दायरे में लाना है। ये भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं।