Reliance Board Appointment: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार (27 अक्टूबर 2023) को जानकारी दी कि शेयरधारकों ने डायरेक्टर बोर्ड में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बारे में डिटेल शेयर की। बता दें कि फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडोर मुकेश अंबानी के हाछो
32 वर्षीय ईशा और आकाश को रिलायंस के बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि 28 साल के अनंत को 92.75 प्रतिशत वोट मिले। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के तीनों बच्चे अब कंपनी में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि उनकी पत्नी नीता अंबानी ने रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन वह Reliance Foundation की चेयरपर्सन के तौर पर काम करती रहेंगी। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी, एक परमानेंट इनवाइटीके तौर पर RIL बोर्ड की मीटिंग अटेंड करेंगी ताकि कंपनी को उनकी सलाह से फायदा हो सके।
वहीं पिछले साल यानी 2022 में मुकेश अंबानी ने आकाश अंबानी को Reliance Jio Infocomm Ltd. के चेयरमैन के तौर पर प्रमोट किया था। जबकि ईशा अंबानी को उन्होंने रिलायंस की रिटेल विंग की कमान दी थी। वहीं सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को उन्होंने कंपनी के नए एनर्जी बिजनेस का मुखिया बनाया था।
गौर करने वाली बात है कि मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे काफी समय से रिलायंस से जुड़े हुए हैं और कई बिजनेस को लीड करने के साथ मैनेज भी कर रहे हैं।
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, ईशा की नियुक्ति के पक्ष में 98.21 प्रतिशत और उसके खिलाफ 1.78 प्रतिशत वोट पड़े। आकाश की नियुक्ति के पक्ष में 98.05 प्रतिशत और खिलाफ 1.94 प्रतिशत वोट आए। अनंत के पक्ष में 92.75 प्रतिशत, जबकि 41.58 करोड़ यानी 7.24 प्रतिशत ने उनकी नियुक्ति के खिलाफ मतदान किया।
अंतरराष्ट्रीय प्रॉक्सी सलाहकार कंपनी इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज इंक (आईएसएस) ने सिफारिश की थी कि शेयरधारक रिलायंस के निदेशक मंडल में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत को नियुक्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करें। अनंत के कम अनुभव का हवाला देते हुए उन्होंने यह अपील की थी। आईएसएस की तरह मुंबई स्थित इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विस (आईआईएएस) ने भी कहा था कि, ’28 साल की उम्र में’ अनंत की नियुक्ति ‘हमारे मतदान दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है।’ IIAS ने ईशा और आकाश की नियुक्ति के प्रस्ताव का समर्थन किया। एक अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रॉक्सी कंपनी ग्लास लुईस ने अनंत की नियुक्ति के पक्ष में मतदान किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)