IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: साइक्लोन ‘दाना’ ने ओडिशा-बंगाल में आम जिंदगी पर असर डालना शुरू कर दिया है। चक्रवात ‘दाना’ के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात ने राज्य के 8 जिलों में 23 से 26 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। सरकार ने तटीय इलाकों में संभावित नुकसान की आशंका के चलते हाई अलर्ट जार किया है। इसके अलावा इंडियन रेलवे की तरफ से भी लगातार इस तूफान के चलते बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने अभी तक कुल 150 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। हम आपको बता रहे हैं रेलवे द्वारा रद्द की गईं उन सभी ट्रेनों की लिस्ट जिनकी आवाजाही पर साइक्लोन ‘दाना’के चलते असर पड़ा है। पढ़ें हर अपडेट।
चक्रवात 'दाना' ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की लगभग आधी आबादी प्रभावित होने का खतरा है। सरकार 14 जिलों के लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के लगभग 70 किलोमीटर दूर भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात के दस्तक देने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी।
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी साइक्लोन 'दाना' के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कीं
आज ECO railways एवं SE railways के #danacyclone की तैयारी का review किया। Minimum disruption के साथ-साथ maximum preparedness हमारा aim है- रेल मंत्री
18413 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 25.10,2024 को कैंसिल08407 कटक-पारादीप स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल11020 भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल12830 भुवनेश्वर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल12815 भुवनेश्वर-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26.10.2024 को कैंसिल08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल08031 बालेश्वर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल08403 खुर्दा रोड-पुरी स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल18414 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल08408 पारादीप-कटक स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल08534 पलासा-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल08422 हुनुपुर-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल25.10.2024 को 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस12829 चेन्नई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल08032 भद्रक-बालेश्वर स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल22888 बैंगलोर-हावड़ा एक्सप्रेस 24.10.2024 को (संशोधित-बुलेटिन1, डाउन ट्रेनें क्रमांक-30)03429 सिकंदराबाद-मालदा टाउन एक्सप्रेस 24.10.2024 को, (संशोधित-बुलेटिन1, डाउन ट्रेनें क्रमांक-31)06087 तिरुनेलवेली-शालीमार एक्सप्रेस 24.10.2024 को (संशोधित-बुलेटिन1, डाउन ट्रेनें क्रमांक-34)
-हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस (Howrah-Secunderabad Falaknuma Express)-कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (Kamakhya-Yesvantpur AC Express)-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Puri Shatabdi Express)-हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Bhubaneswar Shatabdi Express)-हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस (Howrah-Yesvantpur Express)
रेलवे ने इन ट्रेनों को भी किया रद्द

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने पुरी, राउरकेला, ऋषिकेश, भुबनेश्वर, टाटा नगर से चलने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द किए जाने की जानकारी दी है। चेक करें पूरी लिस्ट...

साइक्लोन 'दाना' के चलते साउथ ईस्टर्न रेलवे ने रद्द कर दीं ये ट्रेनें

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

चक्रवात दाना को ध्यान में रखते हुए, पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन ने फैसला लिया है कि 24 तारीख को रात 8 बजे के बाद, कोई भी लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से नहीं चलेगी और हसनाबाद या नामखाना शाखा लाइन से सोनारपुर की ओर जाने वाली कोई भी ट्रेन सियालदह नहीं आएगी।
मुख्य उद्देश्य यह है कि जब हम, 'दाना' के भूस्खलन की उम्मीद करते हैं तो चक्रवात आ जाएगा, इसलिए पटरियों पर कोई ट्रेन नहीं होनी चाहिए, और लोगों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। रात 8 बजे के बाद कोई भी लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से रवाना नहीं होगी, इसलिए हमें उम्मीद है कि वे 9 बजे तक अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंच जाएंगी। इसी तरह, अगर ट्रेनें शाम 7 बजे के बाद हसनाबाद से निकलती हैं, तो उन्हें रात 10 बजे तक सियालदह पहुंच जाना चाहिए। यह निर्णय लिया गया है कि 24 तारीख को रात आठ बजे के बाद अगली 25 तारीख की सुबह दस बजे तक कोई भी लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से नहीं चलेगी।
-कोलकाता लोकल ट्रेन पर चक्रवात तूफ़ान दाना ने लगाया ब्रेक
-24 तारीख गुरुवार को रात 8 बजे के बाद सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी।
-ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा तूफान 'दाना' के वजह से 24 तारीख को रात 8 बजे के बाद लोकल ट्रेन नहीं चलेगी