IRCTC Cancelled Trains List Today: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में साइक्लोन ‘दाना’ कहर मचाने को तैयार है। रेलवे मंत्रालय भी चक्रवात से निपटने के लिए तैयार है क्योंकि तूफान का असर रेल संचालन पर भी पड़ रहा है और यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है। रेल मंत्रालय अश्निनी वैष्णव की अध्यक्षता में ईस्ट कोस्ट रेलवे और साउथ ईस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ रेल अधिकारियों की एक हाई-लेवल मीटिंग में सभी जानकारियों को रिव्यू किया गया। हम आपको बता रहे हैं रेलवे की उन सभी तैयारियों के बारे में जिनसे चक्रवाती तूफान से होने वाली मुश्किलों से निपटा जाएगा। रेलवे ने कई लोकल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया है। जानें हर अपडेट लाइव…

Live Updates
16:09 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: ये ट्रेनें भी कैंसिल

08534 पलासा-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
08422 हुनुपुर-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
25.10.2024 को 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस
12829 चेन्नई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल
12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल
08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल

15:14 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: ये ट्रेनें भी रद्द

22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26.10.2024 को कैंसिल
08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
08031 बालेश्वर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
08403 खुर्दा रोड-पुरी स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
18414 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
08408 पारादीप-कटक स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल

14:22 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: इन ट्रेनों को भी किया गया रद्द

18413 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 25.10,2024 को कैंसिल
08407 कटक-पारादीप स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल
11020 भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
12830 भुवनेश्वर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
12815 भुवनेश्वर-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल

13:20 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: राहत सामग्री वाली ट्रेन

रिलीफ वैन के अलावा रेलवे ने 49 हैवी मशीनरी यूनिट्स, इमरजेंसी ट्रॉली को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया है। इसके अलावा रिलीफ मटीरियल लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन को भी खड़गपुर स्टेशन पर असेम्बल किया गया है।

12:47 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: आज रद्द हैं ये ट्रेनें

रेलवे ने आज रद्द की हैं ये ट्रेनें

12:23 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: रेलवे ने बनाए वॉर रूम

चक्रवात के संभावित परिणामों के मैनेजमेंट के लिए, भुवनेश्वर और गार्डन रीच (कोलकाता) सहित प्रमुख स्थानों पर समर्पित 24/7 वॉर रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा खुर्दा रोड, विशाखापत्तनम, संबलपुर, चक्रधरपुर, आद्रा, रांची, खड़गपुर और संभागीय कार्यालय भी स्थापित किए गए हैं। बालासोर. इन वॉर रूम में इंजीनियरिंग, सिग्नलिंग और दूरसंचार (एसएंडटी), परिचालन, वाणिज्यिक और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी तैनात हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि चक्रवात प्रभावों से संबंधित कोई भी फैसला तेजी से किया जा सके।

12:00 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं

24 अक्टूबर गुरुवार को रात 8 बजे के बाद सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चल रही।

ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने जानकारी दी थी कि तूफान ‘दाना’ के वजह से 24 तारीख को रात 8 बजे के बाद लोकल ट्रेन नहीं चलेगी।

11:59 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: लोकल पर लगाया तूफान ने ब्रेक

कोलकाता लोकल ट्रेन पर भी साइक्लोन ‘दाना’ ने ब्रेक लगा दिया है।

11:58 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: रेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ मिलकर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।

11:57 (IST) 25 Oct 2024
IRCTC Cancelled Trains List, Cyclone Dana LIVE: अब तक कुल 500 ट्रेनें रद्द

चक्रवाती तूफान के चलते अब तक साउथ ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं।