नई दिल्ली। एप्पल के नए ‘आईफोन 6’ को भारत में गुरुवार रात 12 बजे लॉन्च किया गया।
दिल्ली से लेकर मुंबई तक एप्पल स्टोर्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सूत्रों की मानें तो ‘आईफोन 6’ की कीमत 53500 रुपए है और ‘आईफोन 6 प्लस’ की भारत में कीमत 62500 रुपए है।
‘आईफोन 6’ को पाकर लोगों में एक अलग ही खुशी देखने को मिली है।
भारत में आईफोन 6 को लेकर लोगों में इतनी उत्साह इस बात को दर्शाता है कि अमेरिका और कनाडा जैसे दिवाने भारत में भी मौजूद हैं।