सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) इलेक्ट्रिक व्हीकल (E Vehicle) के लिए देश में 10 हजार चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) लगाने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन एसएम वैद्य ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ये चार्जिंग स्टेशन अगले तीन साल में लगाए जाएंगे।

एक साल में 2000 EV Charging Station लगाएगी IOCL

आईओसीएल चेयरमैन (IOCL Chairman) ने बताया कि सरकारी कंपनी इनमें से दो हजार चार्जिंग स्टेशन अगले 12 महीने में लगाएगी। इसके बाद के दो साल में देश भर में आठ हजार अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इस तरह आईओसीएल अगले तीन साल में देश में कुल 10 हजार चार्जिंग स्टेशन लगाकर ई-व्हीकल (E Vehicle) के लिए बुनियादी संरचना तैयार करने में अपना योगदान देगी।

EV को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रा पर काम जरूरी

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार समेत कई राज्य सरकारें ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी (EV Subsidy) मुहैया करा रही हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए बुनियादी संरचना का विकास सबसे जरूरी शर्त है। इसके लिए देश में सबसे पहले चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाने की जरूरत है। अब कई निजी कंपनियां और सरकारी कंपनियां इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं।

HPCL भी लगा रही है 5000 EV Charging Station

दूसरी सरकारी तेल विपणन कंपनी एचपीसीएल (HPCL) भी देश में पांच हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है। एचपीसीएल के सीएमडी मुकेश कुमार सुराणा ने बीते दिनों एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में इसका खुलासा किया था। एचपीसीएल इसके लिए अपने पेट्रोल पंपों को विकसित कर रही है। कंपनी के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की भी सुविधा देने की तैयारी है।

निजी कंपनियां भी रेस में तैयार

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा देने वाली कंपनी Evre और पार्किंग सॉल्यूशंस कंपनी Park+ साथ मिलकर देश में 10 हजार चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है। ये चार्जिंग स्टेशन अगले दो साल में लगाए जाने वाले हैं। इसके पहले चरण में इस साल के अंत तक दिल्ली एनसीआर में 300, बेंगलुरू में 100 और मुंबई में 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिवाली के दिन सिर्फ एक घंटे के लिए खुलता है शेयर बाजार, जानें क्या है मुहूर्त ट्रेड और इसका महत्व

टाटा पावर लगा चुकी है एक हजार से अधिक चार्जिंग स्टेशन

टाटा समूह (Tata Group) की टाटा पावर (Tata Power) भी ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है। कंपनी ने बीते सप्ताह बताया था कि वह देश के कई शहरों में अब तक एक हजार से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन लगा चुकी है। कंपनी ने ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने के लिए टीवीएस मोटर (TVS Motor) के साथ भी गठजोड़ किया है। टाटा पावर एचपीसीएल को भी पांच हजार चार्जिंग स्टेशन लगाने में मदद कर रही है।