किफायती एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च, 2019 तक हर दिन उसकी 30 उड़ानें रद्द रहेंगी। कंपनी ने शुक्रवार को 130 उड़ानों के रद्द होने की बात से इनकार किया। इससे पहले कल खबरें आई थी कि शुक्रवार को एयरलाइन की 130 उड़ानें रद्द रहेंगी। विमानन कंपनी ने बयान में कहा कि 130 उड़ानों में से 120 उड़ानों का परिचालन तय कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है एवं 20,000 से अधिक यात्री इन उड़ानों से यात्रा कर रहे हैं।’’ इंडिगो ने कहा कि प्रतिदिन 30 उड़ानों को रद्द किये जाने का सिलसिला 31 मार्च, 2019 तक जारी रहेगा।
फ्लाइट के कैंसल होने की वजह है कि पायलटों की कमी, जिसके चलते पिछले दिनों कई बार फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भारी तूफान और बारिश के बाद से ही अपनी सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। हाल ही में इंडिगो फ्लाइट के कैप्टन ने बयान जारी कर कहा है कि इस साल करीब 100 से ज्यादा विदेशी पायलट को भर्ती की जाएगी।
हालांकि अब कुछ और पायलटों की भर्ती की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयरलाइन कंपनी के पास 200 से अधिक विमान और 3000 से ज्यादा पायलट हैं। इनमें 50 विदेशी पायलट के अलावा करीब 1200 से ज्यादा कमांडर हैं।