देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली स्थित बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने टेका माथा और पूजा-अर्चना की। बद्रीनाथ भगवान विष्णु के 108 दिव्य देशांतरों में से एक है और वैष्णवों के लिए पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। हाल ही में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 के मुताबिक मुकेश अंबानी एक बार फिर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इससे पहले 24 सितंबर को, अंबानी परिवार के नवरात्रि समारोह की शुरुआत देवी दुर्गा की आरती के साथ हुई, जिसे नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, श्लोका मर्चेंट, राधिका मर्चेंट और अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने किया।यह उत्सव भक्ति, परंपरा और एकजुटता के भावपूर्ण प्रदर्शनों से भरपूर था।

EPFO की EDLI स्कीम: बिना एक रुपया दिए मिलता है लाखों का बीमा कवर, जानें क्लेम करने का तरीका

इस बार भी वे नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज मुकेश अंबानी

हाल ही में जारी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, भारत के सबसे रईसों की रैंकिंग में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का दबदबा दिखा है, इस बार भी वे नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज रहे हैं।

कितनी है मुकेश अंबानी नेटवर्थ ? (Mukesh Ambani Net Worth)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही वे  इस नेटवर्थ के साथ वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वहीं, गौतम अडानी एंड फैमिली 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर और रोशनी नादर मल्होत्रा 2.84 लाख करोड़ रुपये की दौलत के साथ तीसरे नंबर पर है।

टाटा ग्रुप में दरार? टाटा संस बोर्ड से बाहर होने के बाद ट्रस्टी बोले- ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ…’

अरबपतियों की लिस्ट में लगातार इजाफा

भारत में लगातार अरबपतियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब 350 से अधिक अरबपति हो चुके हैं। बीते 13 वर्ष में ये आंकड़ा 6 गुना से ज्यादा बढ़ गया है।