Tatkal Ticket Booking Rules: पश्चिम रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिक बुक करने वाले यूजर्स के लिए एक नया नियम लागू कर दिया है। नए बदलाव के अनुसार, अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्री के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) का वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।
यह सिस्टम 1 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू हो गया है और IRCTC की वेबसाइट, रेलवे काउंटर, अधिकृत एजेंटों और मोबाइल ऐप सहित सभी बुकिंग चैनल्स पर उपलब्ध है। यानी नियम एकदम स्पष्ट है कि आप चाहें ऑफलाइन तत्काल टिकट बुक करें या ऑनलाइन, बिना ओटीपी वेरिफिकएशन बुकिंग नहीं होगी।
Indian Railway Rules 2025: ट्रेन में कितना फ्री लगेज ले जा सकते हैं? जानिए भारतीय रेलवे के नियम
वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया, “रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब तत्काल टिकट केवल सिस्टम द्वारा जेनरेट किए गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के वेरिफिकेशन के बाद ही जारी किए जाएंगे। यह OTP उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसे यात्री बुकिंग के समय दर्ज करेगा और OTP सफलतापूर्वक वैरिफाई होने के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा।”
गौर करने वाली बात है कि रेलवे ने जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटों के लिए ‘Aadhaar’ OTP सिस्टम लागू किया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी सामान्य आरक्षण बुकिंग के लिए OTP बेस्ड ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम शुरू हुआ। और टिकटिंग प्रिक्रिया ज्यादा पारदर्शी बनी।
आपको बता दें कि नवंबर 2025 में रेलवे ने ओटीपी आधारित तत्काल टिकट सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट काउंटर बुकिंग के लिए शुरू किया था। मौजूदा वक्त में यह सिस्टम 52 ट्रेनों पर लागू किया जा चुका है। इस सिस्टम के तहत काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कराते समय यात्री के फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाताा है और वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट जारी किया जाता है। आने वाले दिनों में सभी ट्रेनों पर यह सिस्टम लागू हो जाएगा।
