Indian Railway News: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने हाल ही में नई टूरिस्ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) के जरिए उत्तर भारत के बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) रेलवे स्टेशन से अपने सफर की शुरुआत करेगी। ट्रेन 18 मई से पटरियों पर दौड़ेगी।

रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, भारत गौरव एक टूरिज्म स्पेशल ट्रेन है। इस ट्रेन को केंद्र सरकार की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ पहल के तहत शुरू किया गया है।

नेत्रहीन Srikanth Bolla आखिर कैसे बने 500 करोड़ की कंपनी के मालिक, IIT ने किया रिजेक्ट तो MIT से आया बुलावा, एक्टर राजकुमार राव से खास कनेक्शन

Bharat Gaurav Special Tourist train route, details

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन अपना सफर 8 रातों और 9 दिनों में पूरा करेगी। यह ट्रेन रास्ते में बड़े डेस्टिनेशन जैसे वैष्णों देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृन्दावन और अयोध्या को कवर करेगी।

ट्रेन में एसी-3 टियर के अलावा इकोनॉमी/स्लीपर क्लास कोच लगाए गए हैं। मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर होते हुए यह 19 मई को पटना जंक्शन पहुंचेगी। 20 और 21 मई को ट्रेन वैष्णों देवी कटरा स्टेशन पर रहेगी। 22 और 23 मई को हरिद्वार स्टेशन, 24 मई को मथुरा और 25 मई को अयोध्या स्टेशन रहेगी।

वापसी में ट्रेन अपना सफर अयोध्या धाम स्टेशन से शुरू करेगी और 26 मई को पटना जंक्शन पहुंचेगी। यहां से तीर्थयात्री न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन आने तक अपने-अपने गंतव्य स्टेशन पर बीच में उतर सकते हैं।

Bharat Gaurav Special Tourist train fare

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के एसी क्लास के पैकेज की कीमत 29,500 रुपरये है। जबकि इकोनॉमी/स्लीपर क्लास के लिए 17,900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क है।