भारतीय रेलवे ने सर्दियों में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को घोषणा की कि नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन सर्विस चलाई जाएगी।

X (Twitter) पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि नॉर्दर्न रेलवे 12 और 13 दिसंबर, 2025 को जम्मू और कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले भक्तों की मदद के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 04081/04082 चलाएगा।

वंदे भारत का टिकट ऐसे कर सकते है कम दाम में बुक, इस ऑप्शन से 300 रुपये घट जाएगा किराया

ट्रेन का टाइम और स्टोपेज

ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली से रात 11:45 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे कटरा पहुंचेगी। यह पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सहित कई मुख्य स्टेशनों पर रुकेगी।

यूपी वालों के लिए गुड न्यूज! गोमती नगर-सहारनपुर वंदे भारत आज से शुरू, यहां जानें रूट, स्टोपेज, किराया समेत बाकी डिटेल

सेंट्रल रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को संभालने के लिए 14 विशेष ट्रेन सेवाएं चलाईं –

ट्रेन नंबरमार्ग
01413/01414पुणे – बेंगलुरु – पुणे</td>
01409/01410पुणे – हजरत निजामुद्दीन – पुणे
01019/01020एलटीटी – मडगांव – एलटीटी
01077/01078सीएसएमटी – हजरत निजामुद्दीन – सीएसएमटी
01015/01016एलटीटी – लखनऊ – एलटीटी
01012/01011नागपुर – सीएसएमटी – नागपुर</td>
05587/05588गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर
08245/08246बिलासपुर – एलटीटी – बिलासपुर

रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेनें

हाल ही में फ्लाइट कैंसिल होने से डिमांड बढ़ने के बाद साउथ ईस्टर्न रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों चलाने की घोषणा की है। इनमें ट्रेन नंबर 08073/08074 संतरागाछी-येलहंका-संतरागाछी, 02870/02869 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल और 07148/07149 चेरलापल्ली-शालीमार-चेरलापल्ली शामिल हैं।

पूर्वी रेलवे ने हावड़ा, सियालदह और प्रमुख डेस्टिनेशन के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिनमें ट्रेन संख्या 03009/03010 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल और ट्रेन संख्या 03127/03128 सियालदह-एलटीटी-सियालदह स्पेशल शामिल हैं।

साउथ सेंट्रल रेलवे ने भीड़ को संभालने के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इनमें ट्रेन नंबर 07148 चेरलापल्ली से शालीमार, ट्रेन नंबर 07146 सिकंदराबाद से चेन्नई एग्मोर और ट्रेन नंबर 07150 हैदराबाद से मुंबई LTT तक शामिल है।

ज्यादा ट्रैवल डिमांड को पूरा करने के लिए वेस्टर्न रेलवे 7 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।