Indian Railway winter special trains: सर्दियो में होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस, गोरखपुर और वलसाड के बीच विशेष किराए के साथ नई स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरूकिया है। रेलवे का इरादा इन नई ट्रेन सर्विस के साथ व्यस्त फेस्टिव पीरियड के दौरान यात्रियों को आसान ट्रांसपोर्टेशन मुहैया कराना है।

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर श्री विनीत अभिषेक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर स्पेशल ट्रेन के संचालन की जानकारी दी है। ट्रेन संख्या 09093/09094 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड अनरिजर्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों की कुल 4 ट्रिप आयोजित की जाएंगी।

Share Market Crash: लाल रंग के निशान पर शेयर बाजार, Sensex में 484 अंकों की गिरावट, Nifty 24000 पर

शेड्यूल और डिटेल

गाड़ी संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल (Bandra Terminus – Gorakhpur Special) ट्रेन को 10 व 17 नवंबर (रविवार )को सुबह 6 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09094 गोरखपुर-वलसाड स्पेशल (Gorakhpur – Valsad Special) ट्रेन सोमवार (11 व 18 नवंबर) को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर से चलेगी। और बुधवार को वलसाड रात 1 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी।

अनिल अंबानी को बड़ा झटका! इन कंपनियों पर लगा बैन, रिलायंस पावर के शेयर 5 प्रतिशत के लोअर सर्किट पर

\

रास्ते में यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फरुर्खाबाद, गुरसहायगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, सिद्धार्थ नगर और आनंद नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 09093 का स्टॉपेज बोरिवली और वापी स्टेशन पर भी होगा।

बता दें कि उत्तरी भारत के यात्रियों को इन ट्रेनों के चलने से बड़ी राहत मिलेगी। और छुट्टियों के सीजन में सुविधाजनक यात्रा हो सकेगी।