Indian Railway Rules 2025: भारत में हर रोज लाखों-करोड़ों ट्रेन से सफर करते है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन से सफर करना काफी किफायती और सुविधाजनक माना जाता है। भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए कुछ नियम बनाएं। इन नियमों को यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मानने होते हैं। अगर यात्री इन नियमों को नहीं मानता है तो उस पर रेलवे की ओर से जुर्माना लगाया जाता है।

रेलवे ने दिन में यात्रा करने को लेकर यात्रियों के लिए अलग नियम बनाए गए हैं, तो वहीं रात में यात्रा करने को लेकर अलग नियम बनाए हैं। यहां जानें रात में यात्रा करने वालों के लिए रेलवे के नियम…

मिडिल बर्थ ओपन करने का नियम

आपको ट्रेन में रात के 10 बजे के बाद सफर करते समय मिडिल बर्थ ओपन करनी ही होगी। भले ही आपका बैठने का मन है और आपकी नीचे की लोअर बर्थ है।

Indian Railway Rules 2025: ट्रेन में सफर के दौरान गलती से भी न करें ये काम, जाना पड़ सकता है जेल

रात 10 बजे के बाद लाइट नहीं जला सकते हैं

यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में किसी प्रकार की लाइट नहीं जला सकते है। हालांकि, नाइट लैंप और कोच की डिम लाइट चालू कर सकते हैं।

तेज आवाज में गाने सुनने पर रोक

रात 10 बजे के बाद अगर कोई यात्री रात में मोबाइल पर तेज आवाज में गाने सुनता है या वीडियो देखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। रेलवे के अनुसार, इस नियम को तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

रात को चार्जिंग प्वाइंट हो जाते हैं बंद

सभी ट्रेनों में चार्जिंग पॉइंट रात 11 बजे के बाद बंद कर दिए जाते हैं। बता दें यह नियम शॉर्ट सर्किट और फायर सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ऐसे में आपको टाइम पर अपना मोबाइल चार्ज कर लेना चाहिए।

रेलयात्री ध्यान दें, टिकट कैंसिलेशन से लेकर बुकिंग तक… करीब 5 घंटे बंद रहेगी ये सर्विसेज, चेक करें टाइम और डेट

टीटीई के लिए भी है एक नियम

ट्रेन में रात को यात्रा करने वक्त टीटीई के लिए भी एक नियम बनाया गया है। टीटीई रात दस बजे के बाद आपकी टिकट चेक नहीं कर सकता है। हालांकि, अगर आपकी यात्रा रात दस बजे के बाद शुरू हुई है तो फिर ऐसी स्थिति में टीटीई टिकट चेक कर सकता है।