India-US Trade Deal: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर चर्चा बेहद अच्छे माहौल में चल रही है और इसका पहला चरण इस साल नवंबर तक फाइनल हो जाने की उम्मीद है।
केंद्रीय मंत्री ने पटना में कहा, “फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर हमें निर्देश दिया था कि दोनों पक्षों के मंत्री नवंबर 2025 तक एक अच्छा समझौता तैयार करें। उस समझौते का पहला हिस्सा, यानी पहला ट्रांच, नवंबर 2025 तक फाइनल होना चाहिए। मार्च से इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हो रही है और बहुत अच्छे माहौल में बात आगे बढ़ हो रही है। इस प्रगति से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।”
GST 2.0: ‘मुनाफाखोरी’ रोकने की तैयारी! सरकार रखेगी रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम पर पैनी नजर
इससे पहले बुधवार को दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन (व्यापारिक तनाव) कम होने के संकेत देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका “व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं” और उन्हें “पूरा विश्वास” है कि इन बातचीत की सफलता में “कोई कठिनाई” नहीं होगी।
इसके कुछ ही घंटे बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी और कहा, ”दोनों देश “प्राकृतिक साझेदार” हैं और “एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
भारत-अमेरिका के रिश्तों में दरार
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में उस समय दरार पैदा हो गई थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर दंड के रूप में 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। भारत पर 27 अगस्त से कुल 50 फीसदी टैरिफ लागू है। टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सामानों में टेक्सटाइल (कपड़ा), रत्न और आभूषण, कालीन और फर्नीचर और झींगा मछली (shrimps) शामिल हैं।