Trade Fair 2024 Ticket Price: दिल्ली के प्रगति मैदान (भारत मंडपम कॉम्पलेक्स) में 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) की शुरुआत हो चुकी है। 27 नवंबर तक चलने वाले इस ऐनुअल इवेंट में स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेस (MSMEs), गैर-सरकारी संस्थानों और कलाकारों व सेल्फ-हेल्फ ग्रुप को अपने प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करने और बेचने का मौका मिलता है। आज यानी 19 नवंबर से ट्रेड फेयर आम जनता के लिए खुल गया है। अगर आप भी व्यापार मेला जाने के लिए सोच रहे हैं और टिकट व टाइमिंग से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो हम आज आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।

कहां से लिया जा सकता है ट्रेड फेयर का टिकट?

Momentum 2.0 Delhi Sarathi ऐप पर ट्रेड फेयर का टिकट उपलब्ध है।
Bharat Mandapam ऐप
ITPO की आधिकारिक वेबसाइट http://www.indiatradefair.com
DMRC की वेबसाइट http://www.itpo.autope.in

Mumbai Local Train Update: मुंबई वालों के लिए गुड न्यूज, आज से चल रहीं स्पेशल लोकल ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों पर उपलब्ध QR कोड स्कैन करके भी टिकट खरीदा जा सकता है।

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर टिकट के दाम: International Trade Fair Ticket Prices

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर टिकट के दाम: International Trade Fair Ticket Prices

आज से आम लोगों के लिए खुले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आम लोगों के लिए सप्ताह में टिकट का दाम 80 रुपये है। वहीं बच्चों के लिए ट्रेड फेयर का टिकट 40 रुपये का है।

भारत में मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta पर 213 करोड़ का तगड़ा जुर्माना, आखिर WhatsApp ने ऐसा क्या कर दिया?

क्या है लोकेशन?
प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगा है। इसके लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन है।

एंट्री गेट कौन से हैं?
व्यापार मेले में गेट नंबर 3 और 4 (भैंरो मार्ग), गेट नंबर 6 व 10 (मथुरा रोड) से एंट्री मिलेगी।

ट्रेड फेयर की टाइमिंग क्या है?
ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक हर दिन सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगा।

इन रास्तों से बचकर निकलें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 14-27 नवंबर तक चलने वाले व्यापार मेले से पहले बुधवार (13 नवंबर) को ट्रैफक एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह मार्ग और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक लग सकता है। इसलिए पुलिस की सलाह है कि जो लोग मेले में जा रहे हैं वे आसान यात्रा के लिए इन रास्तों से बचकर निकलें। ट्रेड फेयर से जुड़ी हर डिटेल